सुमित नंदा मंडला — भारतीय किसान संघ की एक आवश्यक बैठक दिनांक 13 अक्टूबर 2025, सोमवार को दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की गई। बैठक में महाकौशल प्रांत के नए संगठन मंत्री श्री तुलाराम जी भाई साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला एवं तहसील स्तर के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय कराया गया। साथ ही तहसील स्तर पर आगामी अभ्यास वर्ग की रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं ग्रामीण स्तर तक पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के उपरांत शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दोपहर 3:00 बजे पथ संचलन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान भाई शामिल हुए। पथ संचलन में संगठन के ध्येय वाक्य के नारे गूंजते रहे और गांव-गांव संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।




