Saturday, August 2, 2025
18.2 C
London

हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक “सच की आवाज़” वेब न्यूज़ कार्यालय पर सम्पन्न, संगठन की मजबूती पर हुआ मंथन

लखनऊ। निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक “सच की आवाज़ वेब न्यूज़” के मुख्य कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के शीर्ष पदाधिकारी, जिला इकाई के प्रतिनिधि एवं सक्रिय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिसमें हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र मिश्रा जी के साथ प्रदेश अध्यक्ष: लाल सिंह व
चीफ को-ऑर्डिनेटर: सरवन कुमार सिंह संगठन मंत्री: शशांक मिश्रा प्रदेश मीडिया प्रभारी: शशांक तिवारी जिला अध्यक्ष लखनऊ: मोहम्मद शोएब
जिला मीडिया प्रभारी: रजनीश अन्य सम्मानित सदस्य:
दिनेश कुमार, शिव दयाल श्रीवास्तव, राजन भारती, अमित गुप्ता जिला प्रभारी सीतापुर शरद बाजपेई, अमन कुमार, युवराज गौतम सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, संगठन की मजबूती, निष्पक्ष रिपोर्टिंग, और ग्रामीण क्षेत्रों तक पत्रकार संगठन के विस्तार को लेकर गंभीर चर्चा हुई। संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है जब पत्रकारों की आवाज को न केवल बुलंद किया जाए बल्कि उन्हें एक संरक्षित और सम्मानजनक मंच भी प्रदान किया जाए।

हिन्दुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि, “हमारा लक्ष्य केवल संगठन बनाना नहीं, बल्कि पत्रकारों को उनका हक दिलाना है। जो भी सदस्य मेहनत, ईमानदारी और निडरता के साथ काम करेंगे, संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।”

प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह ने संगठन के अनुशासन पर बल देते हुए कहा, “हर जिले में संगठन की सक्रियता और जवाबदेही जरूरी है। अब कोई भी पत्रकार अकेला नहीं है।”

सरवन कुमार सिंह (चीफ को-ऑर्डिनेटर) ने कहा कि, “हमारा प्रयास है कि युवा पत्रकारों को सही दिशा मिले और संगठन से जुड़कर वे अपनी पहचान बना सकें।”

संगठन मंत्री शशांक मिश्रा ने कहा कि, “संगठन की ताकत उसके सक्रिय सदस्य होते हैं। हम हर युवा पत्रकार को अवसर देना चाहते हैं, ताकि वे बिना डर के सच्चाई सामने ला सकें।”

बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही हर जिले में संवाददाता सम्मेलन और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिससे संगठन की पहुंच और प्रभाव दोनों को मजबूती मिल सके।

अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने निष्पक्ष पत्रकारिता की शपथ ली और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।

राहुल तिवारी की रिपोर्ट।

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img