चित्रकूट, सतना | विशेष संवाददाता
जिला सतना के चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव वार्ड नंबर 07 में एक विधवा महिला चंदा देवी के साथ हुई मारपीट, घर गिराने और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना चित्रकूट में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
चंदा देवी, जो कि स्वर्गीय बच्चीलाल केवट की पत्नी हैं, ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि दिनांक 16 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे पप्पू पाण्डेय पिता कुंजबिहारी पाण्डेय, रज्जू पाण्डेय पिता पप्पू पाण्डेय तथा अन्य आरोपीगण एक राय होकर आपराधिक मंशा से उनके घर पहुंचे।
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने बिना किसी पूर्व सूचना अथवा न्यायालय के आदेश के, जेसीबी मशीन बुलाकर उनके मकान को जबरन गिरा दिया। जब चंदा देवी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं।
चंदा देवी ने बताया कि उक्त संपत्ति संबंधी मामला पहले से ही माननीय व्यवहार न्यायालय चित्रकूट में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोपियों ने कानून को ताक पर रखकर उनकी अस्थायी आवासीय संरचना को जबरन ध्वस्त कर दिया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे दोबारा उस स्थान पर मकान बनाती हैं या वहाँ दिखाई देती हैं, तो उन्हें और उनके बच्चों को जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता विधवा और वृद्ध महिला हैं तथा अत्यंत गरीब स्थिति में जीवनयापन कर रही हैं। उनके पास कोई अन्य घर नहीं है। बरसात के मौसम में उनके पास सिर छुपाने की भी जगह नहीं बची है।
थाना चित्रकूट में मामला दर्ज कराए जाने की मांग करते हुए चंदा देवी ने प्रशासन से अपील की है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए एवं उन्हें घर से बेदखल होने से रोका जाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चंदा देवी वर्षों से उक्त मकान में रह रही थीं, लेकिन विवादित भूमि को लेकर क्षेत्र में पहले भी कई बार तनातनी की स्थिति बनी रही है।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।