Tuesday, November 11, 2025
14.4 C
London

देहरादून में महिला के साथ ससुराल पक्ष की मारपीट, लूट और धमकी — पीड़िता बोली, “अब तो भाईयों को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है”

देहरादून (सहस्त्रधारा रोड)।
राजपुर थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौकी अंतर्गत चालंग, नागलहटना की रहने वाली मौसिना मुराद (30 वर्ष) ने अपने ससुराल पक्ष पर बेरहमी से मारपीट, गाली-गलौज, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

13 अक्टूबर की रात घर में घुसकर हमला

मौसिना के अनुसार, 13 अक्तूबर 2025 की रात करीब 8 बजे उसके घर में ससुर रफीक, सास तस्लीमा, देवर मुस्तकीन, नईम, सोनू, फैजान, और ननद गोसिया व फराना समेत कई लोग घुस आए और डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में मौसिना और उसकी मां दोनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि पूरी घटना का वीडियो उसके मोबाइल में मौजूद है, जिसे आरोपी डिलीट करवाने का दबाव बना रहे हैं।

लूट और धमकियों का सिलसिला

पीड़िता ने बताया कि हमले के दौरान आरोपियों ने घर से ₹10,000 नकद लूट लिए और मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी गई।

अब भाइयों को भी दी जा रही है जान से मारने की धमकी

मौसिना ने बताया कि उसके तीन भाई — फैजाद, महबूब और पप्पू — को भी अब आरोपियों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं।

“ससुराल वाले कहते हैं कि अपनी बहन को बोलो कि वह वापस चली जाए, नहीं तो तुम्हें तीनों को जान से मार देंगे,” — मौसिना के अनुसार यही धमकियां बार-बार दी जा रही हैं।

बिजनौर स्थित ससुराल में भी होता था अत्याचार

मौसिना की शादी मुराद अली से हुई थी, जिनका परिवार ग्राम नूरअलीपुर भगवंत, पोस्ट माहेश्वरी जट, कोतवाली, ज़िला बिजनौर, उत्तर प्रदेश (पिन कोड 246764) में रहता है।
मौसिना ने बताया कि जब वह ससुराल (बिजनौर) में रहती थीं, तब भी उन्हें बार-बार प्रताड़ित और पीटा जाता था। अब वह देहरादून में अपने तीन बच्चों के साथ अलग रहकर घरों में काम करती हैं और परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। लेकिन अलग रहने के बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोग पीछा नहीं छोड़ रहे और लगातार धमकियाँ दे रहे हैं।

“अब हिम्मत जवाब दे रही है, सरकार से इंसाफ की उम्मीद है”

मौसिना का कहना है —
“मैं अपने बच्चों के साथ बहुत मुश्किल में हूं। ससुराल वाले अब मेरे भाइयों को भी धमका रहे हैं। सरकार से निवेदन है कि मेरी और मेरे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।”

पीड़िता की माँगें

आरोपियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।

पीड़िता और उसके बच्चों को सुरक्षा व कानूनी सहायता प्रदान की जाए।

मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाए।

पुलिस जांच जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की तहरीर प्राप्त कर ली गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।

 

Hot this week

22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकेसन ;- देवभोग छत्तीसगढ़ ओड़िसा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़...

एचसीएमएसए ने एसएमओ की सीधी भर्ती का किया विरोध, डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर जताया विरोध

मोरनी, 9 नवम्बरः हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की...

Topics

22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकेसन ;- देवभोग छत्तीसगढ़ ओड़िसा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़...

एचसीएमएसए ने एसएमओ की सीधी भर्ती का किया विरोध, डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर जताया विरोध

मोरनी, 9 नवम्बरः हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की...

बालक आश्रम बारदा में किचन की गर्म तेल से जल गया छात्र

रिपोर्टर गांधीराम नाग । बस्तर/ छत्तीसगढ़ बालक आश्रम बारदा में...

मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ाई लाडली बहना योजना की मासिक राशि, अब मिलेंगे इतने रुपये

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img