मधेपुरा/सिंगेसर, 12 नवंबर:
बिहार के मधेपुरा जिले के सिंगेसर गाँव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ भूषण शर्मा नाम का युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर दूसरी लड़की के साथ फरार हो गया। मामला शनिवार सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है।
पीड़िता ममता कुमारी के भाई नवीन कुमार शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन ममता का विवाह दो साल पहले भूषण शर्मा से हुआ था और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। लेकिन भूषण शर्मा अचानक घर छोड़कर किसी दूसरी लड़की के साथ भाग गया।
नवीन कुमार ने चिंता जताते हुए कहा, “मेरी बहन ममता और उसके छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा? उनका पालन-पोषण कैसे होगा? सरकार और प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे और भूषण को पकड़कर हवालात में डाला जाए।”
उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से आर्थिक सहायता और बहन को न्याय दिलाने की अपील की है। नवीन ने कहा कि आरोपी भूषण शर्मा मधेपुरा जिले का रहने वाला है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।




