Tuesday, August 5, 2025
20.8 C
London

बीकापुर के रूपीपुरबझना गांव में सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग पर दबंगों का अतिक्रमण, जान से मारने की धमकी का आरोप

आज हम आपको लेकर चलते हैं अयोध्या जिले की तहसील बीकापुर के गांव रूपीपुरबझना, जहां दबंगई और सत्ता की छांव में पल रहा अत्याचार खुलकर सामने आ रहा है!

गांव के रामदुलारे यादव और रामपियारे यादव—इनके पूर्वजों ने गांव में सम्मान से जीने का सपना देखा था, लेकिन आज इनके सामने सवाल है इंसाफ मिलेगा या जान जाएगी?

करीब 7 साल पहले, शासन और प्रशासन की मौजूदगी में गांव की श्रेणी-2 की जमीन पर खड़ंजा मार्ग का निर्माण कराया गया था ताकि गांव के हर व्यक्ति का आना-जाना आसान हो सके। लेकिन अब! अब उसी रास्ते को रामचरन, बलराम, शिवराम और सियाराम जैसे दबंग लोग, जो खुद को नेताओं और अफसरों का खास बताते हैं, उखाड़कर वहां मकान बना रहे हैं।

क्या गांव का रास्ता अब दबंगों की जागीर हो गया?

क्या अब आम जनता का जीना भी इन्हीं पैसेवालों और पहुंचवालों की मर्जी पर होगा?

प्रार्थीगण का कहना है कि ये लोग खुलेआम धमकी देते हैं —
“हमारी पुलिस में पहुंच है, थाना हमारा है, हम जब चाहेंगे तुम्हारा हाथ-पैर तुड़वा देंगे!”

अब सोचिए साथियों — एक तरफ गांव के सीधे-सादे लोग हैं, दूसरी तरफ सत्ता की छांव में पल रहे दबंग। अगर आज आवाज़ नहीं उठेगी तो कल कोई भी दबंग आपके गांव का रास्ता भी हथिया सकता है!

हम ई खबर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, जिलाधिकारी अयोध्या, ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान जी और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से इस मामले में हस्तक्षेप कर खड़ंजे की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

क्या है पूरा मामला

बीकापुर के रूपीपुरबझना गांव में सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग पर दबंगों का अतिक्रमण, जान से मारने की धमकी का आरोप

अयोध्या: बीकापुर तहसील के ग्राम रूपीपुरबझना में वर्षों पूर्व ग्रामसभा की भूमि पर प्रशासनिक आदेशों के तहत निर्मित सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने और निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण रामदुलारे यादव व रामपियारे यादव ने जिलाधिकारी अयोध्या सहित शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि ग्रामसभा की श्रेणी (2) की भूमि पर बने सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग को विपक्षी रामचरन, बलराम, शिवराम और सियाराम द्वारा उखाड़कर उस पर अवैध निर्माण की साजिश की जा रही है।

प्रार्थीगणों ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण खुद को क्षेत्र के बड़े अधिकारियों और सत्ताधारी नेताओं का करीबी बताकर गांव में दहशत का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने खुलेआम धमकी दी है कि अगर कोई उनके काम में बाधा डालेगा, तो उसका हाथ-पैर तुड़वा दिया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि करीब 7 वर्ष पूर्व उक्त मार्ग का निर्माण तहसील व पुलिस प्रशासन की निगरानी में कराया गया था, जिससे गांव के सभी लोगों का आना-जाना होता है। लेकिन अब दबंगई दिखाकर इस सार्वजनिक मार्ग को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।

प्रार्थीगणों ने यह भी आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो उनके और उनके परिवार की हत्या तक की साजिश रची जा सकती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी अयोध्या, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है कि खड़ंजा मार्ग को किसी भी प्रकार के अतिक्रमण और निर्माण से बचाया जाए तथा दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

क्योंकि अब सवाल सिर्फ रूपीपुरबझना का नहीं है सवाल पूरे प्रदेश की ग्रामसभाओं का है!

आपका क्या कहना है दोस्तों? क्या गांव का रास्ता कोई उखाड़ सकता है?
कमेंट करिए, शेयर करिए, और इस आवाज़ को वहां तक पहुंचाइए जहां से न्याय की गूंज उठे!

Hot this week

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...

Topics

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img