ओड़िसा के कालाहाण्डी जिले के कोकस्रा ब्लाक के छहछन बेहाली पंचायत के चनामुण्डा शिव मंदिर प्रांगण में । सी , एल, अबिर्स,सी,आर, पी ए,फ़ मिसन शक्ति द्वारा । बी ,डी, ओ, के मार्गदर्शन में 50 फलदार पेढ लगगने हेतु । चनामुण्डा के शिव मंदिर प्रांगण में । मंदिर के पुजारी के हाथों से गढ्ढे खुदाई कार्य सुरुवात किया गया । जिसमें मिसन सक्ति के महिलाएं भी शामिल रही।
