रामपुर (मसवासी): नगर पंचायत मसवासी तह स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश मे दिन शनिवार को एक युवक के फांसी लगाने का वाक्या सामने आया, युवक की मसवासी मे ही कपड़े सिलाई की दुकान थी जिसका नाम सरफराज है, जिसमे दिन शनिवार 05-अप्रैल-2025 को जव सरफराज कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ देखे जाने पर मसवासी के कुछ लोगो द्वारा शटर उठाया गया जिसमे सरफराज को फांसी पर लटका पाये जाने लोगो की भीड़ इखट्टा हो गई जिसमे मसवासी पुलिस चौकी मे लोगो द्वारा सूचना दी गई, मौके पर पुलिस वहाँ पहुंचकर बॉडी को कब्जे मे लिया, और पोस्टमार्डम के लिया भेज दिया है, जिसमे मसवासी चौकी इंचार्ज अजय कुमार सुक्ला ने पूरी टीम को जाँच मे लगा दिया है, और कहा की पोस्ट मार्डम के वाद सारा मामला सामने आ जायेगा, (E-Khabar मीडिया से संवादाता नितिन कुमार