Tuesday, August 5, 2025
14.8 C
London

भूमि विवाद में आरटीआई से मांगी जानकारी, सिविल जज कोर्ट चुनार में चल रहा मामला

मीरजापुर।
ग्राम प्रतापपुर, तहसील चुनार निवासी विजय कुमार सिंह द्वारा दाखिल एक आरटीआई प्रपत्र-3 के माध्यम से भूमि विवाद के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मांगी गई है। यह विवाद मूल वाद संख्या 501/2024 से जुड़ा है, जो वर्तमान में सिविल जज (जू०डि०) कोर्ट, चुनार में विचाराधीन है।

विजय कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र में यह जानना चाहा है कि क्या न्यायालय द्वारा प्रतिवादी मेनू देवी के खिलाफ निषेधाज्ञा (स्टे ऑर्डर) पारित की गई है, जिसकी अवधि 24 जुलाई 2025 तक प्रभावी है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कि विवादित भूमि खाता संख्या 237, रकबा 0.105 हेक्टेयर, क्या वास्तव में मृतक मूलचंद की संपत्ति थी और क्या उक्त भूमि की सीमाएं बबली देवी, नंदेश, प्रखमार्ग आदि से जुड़ी हुई हैं।

सूचना के अनुसार, विपक्षीगणों द्वारा उक्त भूमि पर बैनामा के आधार पर अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य किए गए हैं। जबकि अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद निर्माण कार्य किया जाना न्यायालय की अवमानना माना जा सकता है।

इस बीच, 21 अप्रैल 2025 और 31 दिसंबर 2024 को राजस्व विभाग द्वारा मौके पर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि विपक्षीगणों द्वारा बैनामा की गई भूमि पर दीवार खड़ी कर दी गई है और पुराने पत्थरों की निशानदेही भी की गई है। जबकि आवेदक विजय कुमार सिंह के पक्ष में पूर्व से ही राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज है।

शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन और न्यायालय से मामले में शीघ्र एवं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, ताकि विवादित भूमि पर पुनः कब्जा किया जा सके और गैरकानूनी निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जा सके।

विजय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन और न्यायालय से अपील की है कि गैरकानूनी निर्माण पर रोक लगाई जाए और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाए।
पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।

विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विपक्षी गणों के साथ मिली हुई है और विपक्षी गणों ने पुलिस को पैसे दिए हैं जिस वजह से वह हमारी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। 238 नंबर मंजू देवी का है 237 नंबर विजय कुमार ने बताया कि वह हमारा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से यही गुहार लगाई है कि हमारी जमीन से कब्जा चुराया जाए और हमारी जमीन हमें दिलवाई जाए।

Hot this week

उत्तर महाराष्ट्र की सतपुड़ा जंगल सफारी में पाटिल की रही सहभागिता

जंगल सफारी रोजगार और इको-टूरिज्म के लिए मील का...

कार्यकारी अभियंता महावितरण विभाग सावदा यांना स्मार्ट मीटर विरोधात निवेदन दिले

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस रावेर तथा अक्षय...

सीएम से बोले कॉलोनीवासी- कॉलोनाइजर बिल जमा नहीं करा रहा, कट रही बिजली

सीएम ने एसपी-कलेक्टर को कहा, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई कर...

Topics

उत्तर महाराष्ट्र की सतपुड़ा जंगल सफारी में पाटिल की रही सहभागिता

जंगल सफारी रोजगार और इको-टूरिज्म के लिए मील का...

कार्यकारी अभियंता महावितरण विभाग सावदा यांना स्मार्ट मीटर विरोधात निवेदन दिले

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस रावेर तथा अक्षय...

सीएम से बोले कॉलोनीवासी- कॉलोनाइजर बिल जमा नहीं करा रहा, कट रही बिजली

सीएम ने एसपी-कलेक्टर को कहा, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई कर...

कैराना के राधेश्याम की फरियाद : 10 महीने से लापता पत्नी, दरोगा पर ₹50 हजार लेने का आरोप

शामली। कैराना तहसील के मोहल्ला रेतेवाला निवासी राधेश्याम कश्यप...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img