समस्तीपुर, बिहार | विशेष रिपोर्ट:
समस्तीपुर निवासी मोहम्मद मनव्वर ने अपनी शादी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जो न सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि समाज की नैतिकता और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। मनव्वर का आरोप है कि उसकी शादी जानबूझकर धोखे से एक ऐसे परिवार में कराई गई जो वर्षों से देह व्यापार में लिप्त है।
“मुझे पसंद थी राहत, निकाह करवा दिया नुजहत से!”
मनव्वर का कहना है कि उसकी शादी गंगापुर, मोरवा बाज़ार की रहने वाली नुजहत परवीन से 6 जून 2024 को कराई गई, जबकि उसकी मंगनी राहत नाम की लड़की से हुई थी। लेकिन शादी के दिन अचानक लड़की बदल दी गई। मनव्वर ने इस धोखाधड़ी की तुलना फिल्म ‘कोयला’ के उस दृश्य से की जिसमें माधुरी दीक्षित की शादी शाहरुख़ से होनी थी लेकिन जबरन अमरीश पुरी से करवा दी गई थी।
“13 साल की उम्र से ही मुंबई और दिल्ली में धंधा कर रही थी नुजहत”
मनव्वर का दावा है कि नुजहत परवीन पहले से ही दिल्ली की जीबी रोड और मुंबई के कामाठीपुरा इलाके में 13 से 18 साल की उम्र तक देह व्यापार में लिप्त रही है। यही नहीं, नुजहत स्वयं कहती है कि उसके परिवार में 3-4 शादियां करना आम बात है और यह उसकी मां हुस्न आरा का पेशा है।
मां-बेटी और बहन, तीनों पर वेश्यावृत्ति का आरोप
पीड़ित ने बताया कि नुजहत की मां हुस्न आरा, बहन राफत परवीन और स्वयं नुजहत – तीनों ही वर्षों से देह व्यापार से जुड़ी हुई हैं। राफत परवीन फिलहाल मुजफ्फरपुर में इस धंधे में सक्रिय है, जबकि हुस्न आरा और नुजहत गंगापुर, मोरवा बाजार में काम कर रही हैं।
“दमाद से मांगा गया एक रात का ₹10,000 किराया!”
7 जून को निकाह की रस्में पूरी होने के बाद हुस्न आरा ने जो बयान दिया, उसने मनव्वर के पैरों तले ज़मीन खींच ली।
> “तुम हमारे दामाद हो, लेकिन एक रात का चार्ज ₹10,000 लगेगा!”
यह सुनते ही मनव्वर बेहोश हो गया। होश में आने के बाद वह सदमे में आ गया और सामाजिक दबाव में आकर कुल ₹1 लाख की रकम भी दे दी। इसके बाद उसे 10 दिनों तक नुजहत के साथ ‘सुगंधित’ वातावरण में रखा गया।
प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार
मनव्वर ने अब पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे गिरोहनुमा परिवार की निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने बताया कि यह एक रैकेट की तरह काम करता है, जो भोले-भाले लड़कों को शादी के नाम पर फंसा कर मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण करता है।
गंगापुर: वॉर्ड नंबर 6 की रहने वाली राफत परवीन पर देह व्यापार में लिप्त होने का आरोप है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह लंबे समय से वेश्यावृत्ति का कार्य कर रही है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है।
क्या कहता है समाज?
इस घटना ने पूरे मोरवा बाजार क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि नुजहत और उसका परिवार लंबे समय से संदेह के घेरे में था लेकिन अब इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।




