कालाहाण्डी जिले के जयपटना थामे अंतर्गत हीरापुर ग्राम पंचायत के तोता पड़ा गाँव के बिठू जानी की लिप्ट नहर में बहकर मौत हो गई जानकारी के अनुसार बिठू कल पावली गाँव मे अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था ।
साम को लोटते समय वह सुनामाल के लिप्ट नहर में नहाने गया था और बह गया ।
उसकी चप्पले ओर दस्तावेज नहर के किनारे पड़े मिले ।आज जयप्टना अग्निसमन विभाग के प्रभारी अधिकारी भरत करकरा गुलु, साहू, ओर उसके कर्मचारी ने चोल जंगल के नहर के पास से उसका शव बरामद किया । पुलिस की जाँच जारी है
ओड़िसा के कालाहाण्डी
ई मीडिया के लिए जूनागढ़ से तपन यादव की रिपोर्ट