27/ 01सुंदरगढ़ जिला का लाइनीपाडा हाइयर सेकेंडरी स्कूल लाइनीपाडा में आज एनुअल डे सेलिब्रेशन में मुख्य अतिथि में जोगी दिए थे बनाई विधायक लक्ष्मण मुंडा,और कार्यक्रम को शुभ आरंभ किए दीप जल कर विधायक लक्ष्मण मुंडा ,और छात्र छत्री का द्वारा संगीत प्रवेशन करने की बाद उसी कार्य कर्म अनुष्ठित हत्या ,उसी कार्य कर्म को आए हुआ विधायक लक्ष्मण मुंडा बोले है कि साइकिल स्टैंड कुछ कारण के लिए पूरा नहीं हो पाया है उसी साइकिल स्टैंड जल्द से जल्द होगा और क्लास रूम से जो पानी गिर रहा है उसी कम वि पुराण होगा ,और जो वि असुविधा है मेरे को बताने से में पूरा करूंगा में बड़ा करता हूं बोले हे बनाई विधायक।ओर छात्र छत्री को पुरस्कार बनता किए है। उसी कार्य कर्म में चिप स्पीकर में जोगी दिए थे शहीदी कॉलेज का पूर्णता प्रिंसिपल गौरांग चरण सिंग । ओर उसी कार्य कर्म में टेकर औरलग करम चारी सहयोग किए थे ,उसी के सात छात्र छत्री का द्वारा सांस्कृतिक कार्य कर्म अनुष्ठित हुआ था।
ई खबर मीडिया के लिए प्रिया रंजन की रिपोर्ट