छिबरामऊ (कन्नौज), 5 अगस्त 2025 —
थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी प्रमोद पुत्र प्रकाश बॉथम ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी अनुपस्थिति में कुछ लोगों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और उसके कान और नाक से गहने छीनकर फरार हो गए। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रमोद ने बताया कि वह अपने पशुओं को चराकर जब घर लौटा तो कुछ देर बाद रिंकू पुत्र सतीश अपने माता-पिता, दो लड़कियों और चार अज्ञात युवकों को लेकर उसके घर पहुंचा। सभी ने मिलकर प्रमोद और उसकी पत्नी को घर से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा। इसी दौरान रिंकू और उसकी बेटियों ने प्रमोद की पत्नी के कान के कुंडल और नाक की नथ जबरन खींच ली, जिससे पीड़िता के कान और नाक बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता की हालत गंभीर है और वह चलने-फिरने में असमर्थ है। प्रमोद ने थाना प्रभारी से मांग की है कि मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण करवा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।