जोधपुर:- करणी माता के भक्तों के लिए एक विशेष भजन रिलीज हो चुका है, जिसे गायक प्रमोद गौड़ और त्रिशा राठौड़ ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया है। यह भजन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति देने के साथ-साथ भक्ति संगीत में एक नया रंग भरने का काम कर रहा है।
भक्ति संगीत में नई ऊर्जा
इस भजन के बोल “करणी का भक्तो के बोल है” पूरी तरह से करणी माता के भक्तों की श्रद्धा को समर्पित हैं। भजन को भरत दाधीच और हंसराज दाधीच ने संगीतबद्ध किया है, जबकि प्रमोद गौड़ ने इसे कंपोज किया है।
भव्य लोकेशन पर हुआ शानदार शूट
इस भजन का वीडियो सिद्धनाथ रोड और टेकरी, जोधपुर की भव्य लोकेशन पर शूट किया गया है, जो भजन के भाव को और भी अधिक प्रभावशाली बना रहा है। भजन के वीडियोग्राफर सुमन राठौड़ हैं, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी प्रमोद गौड़ और त्रिशा राठौड़ ने संभाली है। एडिटिंग का कार्य गिरधारी प्रजापत ने किया है, जिससे वीडियो को शानदार रूप दिया गया है।
भक्तों से विशेष अनुरोध
भजन के रिलीज होते ही इसे लेकर भक्तों में उत्साह बढ़ गया है। वीडियो को लेकर पहले से ही काफी उत्सुकता थी, और अब यह भजन आधिकारिक रूप से भक्तों के बीच आ चुका है।
मिडिया प्रभारी ने गाया पहली बार भजन
हेल्डिंग :- करणी माता भजन
सिंगर :- प्रमोद गौड़ और त्रिशा राठौड़
कंपोज़ :- प्रमोद गौड़
शूट :- सिद्धनाथ रोड और टेकरी जोधपुर मे शूट किया गया
बोल :- करणी का भक्तो के बोल है
म्यूजिक :- भरत दाधीच और हंसराज दाधीच
वीडियोग्रापर :- सुमन राठौड़
डायरेक्टर :- प्रमोद गौड़ और त्रिशा राठौड़
एडिटर :- गिरधारी प्रजापत