आजमगढ़।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रामरायपुर गांव से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक गरीब मजदूर विधवा महिला का घरेलू सामान गांव के दबंगों द्वारा चोरी कर बेच दिए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता अमरिका प्रजापति, जिनके पति स्वर्गीय रमेश प्रजापति का देहांत हो चुका है, मजदूरी कर किसी तरह अपने छोटे-छोटे बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। लेकिन अब उनके सिर से छत और पेट भरने की उम्मीद तक छिन गई है।
14 ट्रॉली भरकर ले गए सामान
पीड़िता के अनुसार गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों – संपत यादव पुत्र पहलवान यादव, अधिक यादव पुत्र संपत यादव, तथा महेश प्रजापति और उनकी पत्नी कल्पनाथ प्रजापति ने मिलकर चौदह ट्रॉली में भरकर उसके घर से घरेलू सामान – बर्तन, गद्दा, रजाई, कपड़े, अनाज और अन्य जरूरी वस्तुएं जबरन उठा लीं और बाद में उन्हें बेच दिया। इस घटना से महिला मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है।
डर के साए में जी रही महिला, कहा – ‘गुण्डों का सामना करने की ताकत नहीं’
पीड़िता ने कहा कि ये सभी व्यक्ति गांव के मनबढ़ और दबंग किस्म के लोग हैं जो अक्सर गरीबों और कमजोरों को निशाना बनाते हैं। अमरिका ने कहा, “मैं एक अकेली महिला हूं, मजदूरी करके बच्चों का पेट पालती हूं। इन गुण्डों से मुकाबला करना मेरे बस की बात नहीं। प्रशासन ही मेरी आखिरी उम्मीद है।”
शिकायत दर्ज, लेकिन कार्रवाई का इंतजार
अमरिका ने घटना की शिकायत उत्तर प्रदेश समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर दर्ज कराई है। शिकायत गृह एवं गोपन विभाग के अंतर्गत दिनांक 19 जुलाई 2025 को दर्ज की गई, जिसका संदर्भ संख्या DES3404505 है। हालांकि अब तक न तो किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है।
प्रशासन से गुहार – जल्द हो न्याय
पीड़िता ने जिला प्रशासन और सरायमीर थाने की पुलिस से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लिया जाए और संपत यादव व अन्य के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य गरीब महिला के साथ इस प्रकार की घटना न हो।
पीड़िता का विवरण:
नाम: अमरिका प्रजापति
पति का नाम: स्व. रमेश प्रजापति
ग्राम: रामरायपुर
थाना: सरायमीर
तहसील: निजामाबाद
जनपद: आजमगढ़