गोंडा। स्वर्गीय जगदीश प्रसाद शुक्ला के चार बेटे – चंद्रभान, अशोक कुमार शुक्ला, बृजेश कुमार शुक्ला और टेक बहादुर – के बीच जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि वर्ष 2015 में टेक बहादुर सहित अन्य भाइयों ने अपने ही पिता को जान से मारने की धमकी दी थी।
वर्ष 2020 के बाद टेक बहादुर ने अपने पिता को मना लिया और उनसे चार लाख रुपये का लोन निकलवाया। इसके कुछ समय बाद ही स्वर्गीय जगदीश प्रसाद शुक्ला को हार्ट अटैक हुआ और 1 जून 2024 को उनका निधन हो गया।
इसके बाद मामला और गंभीर हो गया। आरोप है कि टेक बहादुर ने अपनी ही माता, सुशीला देवी, की हत्या कर दी और उनका मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, खेत और घर में रखे जरूरी सामान भी उठा ले गया। आरोप है कि टेक बहादुर ने अपनी माता को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी और तीन बार उनकी पिटाई भी की थी। इस कृत्य में अरविंद कुमार शुक्ला और अमित कुमार शुक्ला का भी नाम सामने आ रहा है।
पीड़ित बृजेश कुमार शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी लगातार उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने थाना व अन्य संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अब बृजेश कुमार शुक्ला ने न्याय की गुहार लगाते हुए मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि यदि उनके परिवार को कोई हानि होती है, तो इसके लिए आरोपी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी पक्ष रसूखदार और आर्थिक रूप से मजबूत होने के कारण उन पर किसी भी समय हमला कर सकता है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है। मदद के लिए कोई भी बृजेश कुमार शुक्ला से संपर्क करना चाहता है 7710606957 पर संपर्क कर सकते हैं और परिवार की मदद कर सकते हैं।