Tuesday, August 5, 2025
21.1 C
London

सीतामढ़ी में भूमाफिया बेलगाम! सीमांकन के बाद भी दबंगों का कब्जा, पीड़ित परिवार को धमकियां, प्रशासन मौन

सीतामढ़ी/चोरौत। ज़िले के चोरौत प्रखंड स्थित अमनपुर गांव में ज़मीन विवाद को लेकर एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। दिल्ली में रहने वाले मूल निवासी देवचंद्र चौधरी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि गांव में उनकी पुश्तैनी ज़मीन पर सेवानिवृत्त शिक्षक राम नारायण चौधरी और उनके बेटे मुकेश चौधरी व राकेश चौधरी ने जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि कब्जे के पीछे स्थानीय असामाजिक तत्वों का भी समर्थन है, और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

सीमांकन रिपोर्ट भी बेअसर, दबंगों का दावा कायम

देवचंद्र चौधरी के अनुसार, उन्होंने खाता संख्या 1041, खेसरा संख्या 24863 (रकवा 3 डिसमिल) और 24865 (रकवा 16 डिसमिल) की मापी और सीमांकन के लिए ₹2500 शुल्क जमा कर 2 अगस्त 2022 को विधिवत सीमांकन कराया था। सरकारी रिपोर्ट में यह जमीन स्पष्ट रूप से उनके नाम पर दर्ज है, बावजूद इसके दबंगों ने ज़मीन पर कब्जा कर रखा है, और प्रशासन अब तक मूक दर्शक बना हुआ है।

“झूठे केस और जान से मारने की धमकी दी जा रही है” – पीड़ित

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंग परिवार स्थानीय गुंडों के साथ मिलकर न सिर्फ ज़मीन पर कब्जा बनाए हुए है, बल्कि विरोध करने पर उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। परिवार की महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है।

दिल्ली की नौकरी छोड़ी, गांव में लड़ाई लड़ रहे हैं देवचंद्र

देवचंद्र चौधरी का परिवार तीन दशक से दिल्ली में रहकर निजी क्षेत्र में कार्य कर रहा था। लेकिन ज़मीन विवाद ने उन्हें बार-बार गांव आने के लिए विवश कर दिया है। “हम रोज़गार छोड़कर अब अपनी जमीन और जान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं,” – उन्होंने मीडिया को बताया।

प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

पीड़ित ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीमांकन रिपोर्ट और सारे दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और ज़मीन को कब्जे से मुक्त कराया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

संलग्न दस्तावेज़:

अंचल अमीन द्वारा जारी मापी रिपोर्ट की प्रति

आरटीआई के तहत प्राप्त पत्राचार की कॉपी

Hot this week

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी बिजनौर जिले में लगातार पार्टी।

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी...

Topics

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

राजवीर सिंह बने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष

नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img