बेतिया/लौरिया। कटैया पंचायत की सड़कें बदहाली की शिकार हैं। पंचायत के बरवा शेख गांव में छह माह पहले विधायक निधि से बनी पीसीसी सड़क अब जर्जर हालत में है। यह सड़क परशुराम महतो के घर से कमलेश तिवारी के खेत तक बनाई गई थी, लेकिन निर्माण में हुई भारी अनियमितताओं के कारण छह माह भी नहीं टिक पाई और जगह-जगह से उखड़ गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कमीशनखोरी और घटिया निर्माण सामग्री के चलते सड़क की यह हालत हुई है। सड़क से उखड़े पत्थरों पर फिसलकर लोग अक्सर गिरते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वाहनों को भी क्षति हो रही है।
स्थानीय निवासी हरकेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा, पूर्व मुखिया विपिन साह, परशुराम महतो, कमलेश तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव और सिकंदर राम ने बताया कि कटैया पंचायत में जिला परिषद एवं विधायक निधि से बनी ज्यादातर सड़कें इसी हालत में हैं। बरवा शेख गांव की यह सड़क तो प्रमुख मार्ग है जो नवलपुर-लौरिया मुख्यमार्ग को गांव से जोड़ती है, लेकिन इसकी जर्जर स्थिति से करीब 2000 की आबादी को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब जनप्रतिनिधियों द्वारा बनाई गई सड़क छह माह में ही टूट जाए, तो उन्हें नेता चुनने का क्या फायदा?
ग्राम पंचायत राज कटैया की मुखिया किरण शर्मा ने कहा कि बरवा शेख वार्ड-13 की सड़क सहित पंचायत की अन्य सड़कों की बदहाल स्थिति की जानकारी अधिकारियों को दी जाएगी ताकि समय रहते मरम्मत और कार्रवाई हो सके।




