आज हम आपको मोहाली के जर्माड़ी गांव से आई एक ऐसी दर्दनाक सच्चाई से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को तोड़ती है, बल्कि कानून और इंसानियत दोनों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर देती है।
करीम खान… एक आम आदमी, जिसने साल 2017 में प्यार किया, शादी की, एक बेटा हुआ – ईशान। सोचा था एक खुशहाल ज़िंदगी बिताएंगे। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस औरत पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया, वही एक दिन उसे ऐसा धोखा देगी जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी।
करीम का दावा है कि उसकी पत्नी अंजना का रिश्ता एक बांग्लादेशी नागरिक सनद से बन गया। इतना ही नहीं, अंजना उसी से एक बच्चा भी लेकर आई। अब तो हद ये हो गई कि वो दोनों बच्चों को लेकर फरार हो चुकी है – बड़ा बेटा ईशान जो करीम का है, और छोटा बेटा… सनद का।
करीम खान का आरोप है कि अंजना, उसका प्रेमी सनद, उसकी बहन सुलेखा, सपना और साहिल – सब आपस में मिले हुए हैं। करीम का कहना है कि अगर अंजना और सनद की शादी हो जाती है, तो सबसे ज्यादा नुकसान उसके मासूम बच्चों को होगा।
दोस्तों, ज़रा सोचिए, एक पिता की क्या हालत होगी जब उसकी औलाद उसकी आंखों के सामने हो और वो उन्हें छू भी न पाए? करीम आज सरकार और पुलिस से गुहार लगा रहा है –
“मेरी पत्नी और उसके प्रेमी को ढूंढा जाए। उन्हें सख्त सजा मिले और मुझे मेरे बच्चों से मिलाया जाए!”
क्या हमारी व्यवस्था इस पिता को न्याय दिला पाएगी?
क्या बच्चे सुरक्षित रह पाएंगे?
आपसे अपील है, इस वीडियो को इतना शेयर करें कि ये आवाज़ सीधे पंजाब पुलिस, मोहाली प्रशासन और देश के हर कोने तक पहुंचे।
क्या है पूरा मामला
प्यार, धोखा और बांग्लादेशी कनेक्शन: मोहाली में युवक ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
मोहाली (पंजाब)। मोहाली के जर्माड़ी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर धोखा देने, बांग्लादेशी युवक से अवैध संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक करीम खान (32) ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता, अब टूटा भरोसा
करीम खान का विवाह वर्ष 2017 में अंजना नामक युवती से प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। इस दंपति का एक बेटा ईशान (7 वर्ष) भी है। करीम के अनुसार, कुछ सालों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर अंजना का व्यवहार बदलने लगा और दूरी बढ़ती गई।
बांग्लादेशी युवक से नजदीकियां, दूसरा बच्चा भी उसी से होने का दावा
करीम का गंभीर आरोप है कि उसकी पत्नी अंजना के संबंध एक बांग्लादेशी युवक सनद से बन गए, जिससे एक और बच्चा पैदा हुआ। करीम ने यह भी बताया कि अंजना, प्रेमी सनद, उसकी बहन सुलेखा, सपना और साहिल—सभी एक साजिश के तहत उसके खिलाफ काम कर रहे हैं।
बच्चों को लेकर चली गई, अब न्याय की लगाई गुहार
करीम खान ने बताया कि उसकी पत्नी अंजना दोनों बच्चों को साथ लेकर चली गई है। उसमें से बड़ा बेटा ईशान उसका है, जबकि छोटा बेटा अंजना के प्रेमी का है। यदि अंजना और सनद की शादी हो जाती है, तो बच्चों की हालत और भी खराब हो जाएगी।
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
करीम खान ने मांग की है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को जल्द से जल्द ढूंढकर पुलिस के हवाले किया जाए। साथ ही दोनों बच्चों को उससे मिलवाया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।