पटना।
जिले के बिकम थाना क्षेत्र के दनाड़ा कटारी गांव निवासी राहुल कुमार (पिता–अरविंद पासवान) ने एक दर्दभरी शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी गुड़िया देवी (पिता–उपेंद्र पासवान, निवासी–रामुपर, थाना पिपलावों) अपने मायके गई थी, जहां से वह एक युवक राजकुमार (पिता–शिवकुमार पासवान, निवासी–काब निसरपुरा, थाना–रानीतलाब कनपा) के साथ फरार हो गई। पत्नी अपने दोनों नाबालिग बेटों — रितिक कुमार और दीपक कुमार को भी साथ ले गई है।
राहुल कुमार ने बताया कि दिनांक 03 नवंबर 2025 को उनकी पत्नी अपने मायके रामुपर गई थी। इसके बाद 05 नवंबर की शाम करीब 4 बजे उसने फोन कर कहा कि “आधा घंटे में दोबारा बात करती हूं”, पर उसके बाद से वह लापता है। कुछ देर बाद राहुल को उनकी सास सकुंतला देवी का फोन आया, जिन्होंने उल्टा कहा कि “तुम्हारी पत्नी तुम्हारे घर गई है।” लेकिन जब राहुल घर पहुंचे, तो पत्नी वहां नहीं थी।
राहुल का आरोप है कि राजकुमार नाम का युवक (मोबाइल नंबर 99054869042) पहले से ही उनकी पत्नी से संपर्क में था। इससे पहले भी वह कई बार उसी युवक के साथ भाग चुकी है। राहुल का कहना है कि “मुझे पूरा यकीन है कि वही राजकुमार उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। मेरी पत्नी के मायके वाले भी इसमें शामिल हैं। वे मुझे धमकी दे रहे हैं कि तीन दिन में बेटी को ढूंढकर नहीं लाए तो जान से मार देंगे।”
“मैं बहुत गरीब आदमी हूं, गाड़ी बनाकर किसी तरह परिवार पालता हूं,” राहुल ने कहा। “दोनों बच्चे मेरी आंखों के सामने नहीं हैं, पत्नी को कोई युवक लेकर चला गया, और पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही। हर जगह आवेदन दे चुका हूं, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।”
राहुल ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि “अगर समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो मेरी जान को खतरा है और मेरे बच्चों का भी कोई अता-पता नहीं।”
फिलहाल, शिकायत बिकम थाना और पिपलावों थाना दोनों में दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों के बीच इस घटना की चर्चा जोर पकड़ रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मामले की जांच कर राहुल कुमार की पत्नी और दोनों नाबालिग बेटों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
—




