ब्यूरो चीफ नवीन चन्द्र मठपाल
अल्मोड़ा भिकियासैन ब्लाक के ईण्डा मड़किया महादेव मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के भण्डारे में क्षेत्रवासियों ने आमन्त्रित किया। यहां पहुचकर माननीय विधायकप्रमोद नैनवाल जी के प्रति अपार स्नेह व विस्वास जो आम जनमानस में देखने को मिला वह माननीय विधायक जी द्वारा किये गये विकास कार्यों की सफलता दर्शाता है। माननीय विधायकप्रमोद नैनवाल जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में मण्डल भिकियासैन व विनसर मण्डल के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मलित हुये।।



