खटीमा/गुजरात:
गुजरात हाईवे पर बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के रहने वाले ट्रक ड्राइवर निर्मल सिंह (उम्र 23 वर्ष), जो बिरिया बेरिया सझोला निवासी हैं और राकेश सिंह के पुत्र हैं, के साथ एक खौफनाक हादसा पेश आया।
जानकारी के अनुसार, निर्मल सिंह बीती रात अपनी ट्रक (नंबर: DD01 E 9725) लेकर गुजरात हाईवे पर सफर कर रहे थे, जब उनकी गाड़ी अचानक खराब हो गई। मजबूरी में उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे पार्क किया और उसी में रात गुजारने लगे। लेकिन सुबह का उजाला एक डरावनी वारदात लेकर आया।
सुबह लगभग 6:00 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके ट्रक पर धावा बोल दिया। पहले तो उन्होंने गाड़ी के कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त किया, फिर ट्रक से डीजल चुरा लिया। लेकिन यहीं नहीं रुके—हमलावरों ने निर्मल सिंह के पास मौजूद ₹50,000 नकद भी लूट लिया, जो उनके पर्स में रखा था।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ड्राइवर के साथ बेरहमी से मारपीट भी की। निर्मल सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना न सिर्फ लूट की है, बल्कि ड्राइवर की जान को भी खतरे में डालने का दुस्साहसिक प्रयास था।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ड्राइवर निर्मल सिंह के परिजनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
इस वारदात ने एक बार फिर हाईवे पर ट्रक चालकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट