Saturday, August 2, 2025
18.9 C
London

मक्का-तुअर की फसल पर छिड़का जहर, भूमि विवाद में किसान को दी जान से मारने की धमकी

छिंदवाड़ा, 22 जुलाई 
जिले के चौरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुंगसी निवासी किसान शेख अब्बास मंसूरी ने पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि भूमि विवाद में विपक्षी पक्ष ने उसकी फसल को नुकसान पहुंचाया और उसे जान से मारने की धमकी दी है।

शेख अब्बास का आरोप है कि उनकी पैतृक भूमि खसरा नंबर 213/6, 214/4, 217/4, कुल 0.365 हेक्टेयर में स्थित है, जिस पर वे पिछले 30–35 वर्षों से काबिज हैं और विधिवत मक्का व तुअर की फसल कर रहे हैं। इसी भूमि पर विपक्षियों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक झूठा बैनामा तैयार कर हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने शिकायत में बताया कि 18 जुलाई 2025 को जब वह अपने खेत पहुंचे, तो देखा कि उनकी एक माह पुरानी मक्का व तुअर की फसल पर कीटनाशक जहर छिड़का गया है, जिससे फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। इस घटना में उन्होंने योगेश शर्मा, ऋषभ भार्गव और हल्का पटवारी बुधसिंह राजपूत को जिम्मेदार बताया है। अब्बास का कहना है कि यह सब साजिशपूर्वक किया गया ताकि वे अपनी भूमि से बेदखल हो जाएं।

पीड़ित ने आगे कहा कि पहले भी उन्होंने कई बार पुलिस थाना चौरई में शिकायत की, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा झूठी जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके विरुद्ध ही मामला दर्ज कर दिया गया। इससे परेशान होकर अब उन्होंने जिलाधीश कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।

अब्बास ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और उन्हें मानसिक प्रताड़ना व आर्थिक क्षति से राहत दिलाई जाए।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img