मोरनी (मांधना): मांधना गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में थापली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भूड़ गांव की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जिले की 40 टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में थापली की टीम का जलवा छाया रहा। फाइनल मैच में थापली के खिलाड़ी चेतन के बेहतरीन खेल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, पूर्व सरपंच अनिल शर्मा और समाजसेवक अच्छरू शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विजेता टीम थापली को आयोजकों की ओर से ₹15,000 नकद राशि और विजय शील्ड देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता भूड़ गांव की टीम को ₹7,100 और शील्ड प्रदान की गई। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी दिया गया।
मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि नशे से दूर रहने का भी सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि गांवों के युवा मेहनती और प्रतिभाशाली होते हैं, यदि वे खेलों की ओर ध्यान दें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।
इस मौके पर खिलाड़ी रोशन, अनिल, नीरज, बिट्टू, योगेश, यशपाल, अमन, गुरमीत, तरुण समेत कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट के बाद थापली की टीम ने ट्रॉफी के साथ विजय का जश्न मनाया।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट