Tuesday, December 2, 2025
11 C
London

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

मोरनी : मांधना 15 अगस्त 2025: मोरनी खंड भौज मटोर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चौधरी के वास (मांधना) से भारतीय जल सेना के सेवानिवृत्त प्रदीप शर्मा तथा कैप्टन कर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या डा अंजली सिंह, सरपंच पंचपाल शर्मा, प्रख्यात समाजसेवी रचना और स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान चमेली देवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान से हुई। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित गीत और नृत्य शामिल थे।

मांधना में स्वतंत्रता दिवस समारोह: सरपंच पंचपाल शर्मा ने मेधावी छात्रों को 2.22 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी

पुरस्कार वितरण समारोह सरपंच पंचपाल शर्मा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह प्रोत्साहन राशि से नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। कक्षा 10वीं प्रथम स्थानः 50,000 रुपये प्रिया (रवि दत्त) द्वितीय स्थानः 30,000 रुपये दीपिका (सतीश कुमार) तृतीय स्थानः 20,000 रुपये जन्नत (अमर नाथ) कक्षा 10+2 प्रथम स्थानः 50,000 रुपये गौरी (बलबीर) द्वितीय स्थानः 30,000 नेहा (जय राम) तृतीय स्थानः 20,000 रुपये तन्वी (मदन लाल) कक्षा 8वीं प्रथम स्थानः 11,000 रुपये खुशी (जसवन्त) द्वितीय स्थानः 11,000 रुपये एकता (संजय कुमार) सम्मान समारोह में छात्रों को उनके अभिभावकों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। यह प्रोत्साहन राशि शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह प्रोत्साहन के रूप में हर वर्ष बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रदान की जाती है। कार्यक्रम का समापन वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर किया गया। गाँव और ग्राम पंचायत को बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

6 वर्षीय मासूम रेलवे स्टेशन के पीछे से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया। रानी शकरपुरा निवासी राधा देवी और मनीष तिलक...

Topics

6 वर्षीय मासूम रेलवे स्टेशन के पीछे से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया। रानी शकरपुरा निवासी राधा देवी और मनीष तिलक...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img