Tuesday, December 2, 2025
9 C
London

मनीष चौधरी से 1.5 लाख की मांग, फिर 3 लाख की धमकी — पुलिस हिरासत में मारपीट व गलत तरीके से UK भेजने की बात भी सामने आई

नई दिल्ली: विदेश से लौटे मनीष चौधरी से पैसे वसूलने और धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, मनीष जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तभी उनसे 1.5 लाख रुपये मांगे गए। बाद में 1 लाख रुपये लेकर बाकी 50 हजार न देने पर रकम बढ़ाकर 3 लाख की मांग कर दी गई।

परिजनों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा, लेकिन इसी बीच मनीष चौधरी लापता हो गए। करीब एक महीने तक वह इधर-उधर भटकते रहे। पैसे उपलब्ध होने पर परिवार ने राशि दी, फिर कोर्ट में 1.80 लाख जमा कराया। इसके बाद भी 50 हजार रुपये और मांगे गए, जिसके बाद सामान लौटाया गया।

परिवार बताता है कि जब मनीष एयरपोर्ट पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें उठा लिया। मनीष बार-बार पूछते रहे— “मेरी क्या गलती है, मुझे क्यों ले जा रहे हो?” लेकिन उनके साथ मारपीट की गई, खाना तक नहीं दिया गया, और उल्टा लटकाकर भी पीटा गया। पैरों पर जलाने के निशान तक मिले हैं।

परिजनों ने आरोप लगाया कि इसके बाद मनीष से 5 लाख रुपये की मांग की गई। धमकी दी गई कि सोमवार तक पैसे नहीं मिले तो 6 करोड़ रुपये लेकर हमेशा के लिए UK भेज देंगे, और भारत लौटने नहीं देंगे। स्टांप पेपर पर साइन भी करवा लिए गए।

मनीष ने मीडिया के माध्यम से आरोपियों का नंबर जारी किया की इस प्रकार है.. 96010 43158।

परिवार ने बताया कि धमकी देने वाले लगातार फोन कर पैसे मांगते रहे और न देने पर गंदी-गंदी गालियां दीं। उनका कहना है कि यदि मामला शांत न हुआ तो मीडिया में जाने से उनकी “जॉब चली जाएगी”, इसलिए जबरन वसूली की जा रही है।

Hot this week

बाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला — कार्रवाई न होने से पीड़ितों में रोष

बाराबंकी, 24 नवंबर 2025: थाना असंद्रा, चौकी सिद्धार्थ पोस्ट डिस्कवरी...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...

Topics

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img