हमीरपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के बन्धुर खुर्द गांव निवासी दिलीप कुमार, उम्र 28 वर्ष, 7 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे तिलकत्ता के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। दिलीप के परिवारजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें हर संभव जगह पर तलाशा, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
दिलीप कुमार, पिता का नाम जगराम, ग्राम बांधुर बुजुर्ग, पोस्ट बन्धुर खुर्द, जिला हमीरपुर (पिन कोड 210501) के निवासी हैं। वे तिलकत्ता उनकी भाभी को लेने जा रहे थे, पहले मेट्रो ली उसके बाद ऑटो किया लेकिन रास्ते में अचानक उनका फोन बंद हो गया और तब से उनका कुछ पता नहीं चला है।
उनकी पत्नी सोनी, जिनकी शादी को अभी केवल एक वर्ष हुआ है, बेहद परेशान हैं। उनके अनुसार दिलीप न ही तिलकत्ता पहुंचे और न ही रास्ते में किसी से संपर्क कर पाए। उनकी कोई संतान नहीं है और यह घटना उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद कठिन बन गई है।
परिवार ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से गुहार लगाई है कि दिलीप कुमार की तलाश के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही आमजन से भी अपील की गई है कि यदि किसी को दिलीप कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस या उनकी पत्नी सोनी को दें।
संपर्क नंबर: 9026461879, 8287985730
दिलीप की अचानक हुई गुमशुदगी ने पूरे गांव और उनके ससुराल पक्ष को चिंता में डाल दिया है। यह मामला अब गंभीर होता जा रहा है और जल्द से जल्द उनकी सकुशल वापसी की उम्मीद की जा रही है।