मसवासी(रामपुर):-नगर पंचायत मसवासी में मुरादाबाद रोड इंडियन पेट्रोल पंप के पास दो वाहनो मे जबरदस्त भीड़त हो गई जिसमे केंटर चालक मौके पर ही फरार हो गया, यह घटना सुबह 11 बज कर 10 मिनट दिन बुधवार की है जिसमे तेज रफ़्तार से आ रही कैंटर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर दोनों ही खाई में जा गिरे जिसमे ट्रैक्टर चालक को पास के लोगो ने ही ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला जिसमे चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमे ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और कैंटर चालक मौके पर है फरार हो गया,
E-Khabar Media से रिपोर्ट नितिन कुमार