पंचकूला | शारदीय नवरात्रों के अवसर पर क्षेत्र के प्राचीन माता मनसा देवी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पिछले छह दिनों से लाखों श्रद्धालु दूर-दराज़ इलाकों से पैदल यात्रा कर माता के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद ले रहे हैं और सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
मंदिर पुजारी प्रवीन शास्त्री ने बताया कि इस बार नवरात्रों में माता के दरबार में विशेष रौनक देखने को मिल रही है। तारा न डूबने जैसी धार्मिक मान्यताओं के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है और माता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर और मार्गों पर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। हरियाणा पुलिस के जवान संदीप और मेहुल गुप्ता ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है और श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता दी जा रही है।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन भी किया गया है ताकि महामाई के दरबार में कोई भूखा न रहे। श्री माता मनसा देवी स्थल बोर्ड की ओर से सभी आयोजन बड़े ही भव्य और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रहे हैं।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





