कटिहार (बिहार):
बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले एम.डी. कुर्बान इन दिनों अपने होली गीत “छोटका देवर बा की लावे पिचकारी | कुर्बान बिहारी का बवाल होली गाना” को लेकर इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। यह गीत न केवल लोगों की जुबान पर चढ़ गया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
बचपन से है संगीत का शौक
एम.डी. कुर्बान बचपन से ही गायक बनने का सपना देख रहे थे। संगीत के प्रति उनका लगाव इतना गहरा रहा है कि हर त्यौहार, हर अवसर पर वे कुछ नया और अलग करने की कोशिश करते हैं। होली 2025 के मौके पर उन्होंने यह धमाकेदार गाना रिलीज़ किया, जो परंपरा, मस्ती और क्षेत्रीय लोकसंस्कृति से भरपूर है। कुर्बान की चुलबुली शैली और सुरीली आवाज़ ने श्रोताओं का दिल जीत लिया है।
सोशल मीडिया से मिली नई पहचान
एम.डी. कुर्बान ने अपने संगीत सफर की शुरुआत इंस्टाग्राम अकाउंट @MDrahul के माध्यम से की। धीरे-धीरे उनके गानों ने लोगों का ध्यान खींचा और फिर उन्होंने @Mohammadkurban नाम से यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। यूट्यूब पर अब तक उनके 207 से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है।
मीडिया से बातचीत में कुर्बान ने कहा:
“मुझे बचपन से ही गाने का बहुत शौक है। अब मैं सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज़ को लोगों तक पहुंचाकर एक नई पहचान बनाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे गानों के जरिए बिहार की सांस्कृतिक विरासत को भी एक नई ऊर्जा मिले।”
परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का लक्ष्य
एम.डी. कुर्बान का यह सफर केवल एक गायक बनने तक सीमित नहीं है। वे चाहते हैं कि इस कला के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मज़बूत करें। कुर्बान का यह जज़्बा आज हजारों युवाओं को प्रेरणा दे रहा है कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है।
आइए, एम.डी. कुर्बान का साथ दें
आपके एक सब्सक्रिप्शन या शेयर से कुर्बान का हौसला बढ़ सकता है।
उनके यूट्यूब चैनल @Mohammadkurban को सब्सक्राइब करें
इंस्टाग्राम @MDrahul पर फॉलो करें
उनके होली गीत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।