Tuesday, August 5, 2025
18.8 C
London

बीमार पति के इलाज के लिए मीना देवी ने थामा सोशल मीडिया का सहारा, वीडियो बनाकर जुटा रहीं मदद

सीतामढ़ी (बिहार):
थाना नानपुर क्षेत्र की रहने वाली मीना देवी (उम्र 35 वर्ष) आज पूरे जिले में एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं। एक आम गृहिणी से सोशल मीडिया क्रिएटर बनने का उनका सफर संघर्षों से भरा रहा है, पर उनका मकसद साफ है – अपने गंभीर रूप से बीमार पति का इलाज कराना।

मीना देवी के पति, सागर सहानी, बीते कुछ समय से गंभीर किडनी रोग से पीड़ित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण महंगे इलाज का खर्च उठा पाना बेहद मुश्किल हो गया। ऐसे में मीना देवी ने हार मानने के बजाय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज़ बुलंद करने का फैसला लिया।

करीब एक साल पहले मीना देवी ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाना शुरू किया। घरेलू जीवन, सामाजिक मुद्दों और प्रेरणादायक कहानियों पर आधारित उनके वीडियो धीरे-धीरे लोगों का ध्यान खींचने लगे। आज वह सोशल मीडिया पर एक जानी-पहचानी शख्सियत बन चुकी हैं, जिनके वीडियो हजारों लोग देख रहे हैं।

मीना देवी का कहना है कि, “मेरा मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं, बल्कि अपने पति की जान बचाना है। अगर मेरे वीडियो से मुझे थोड़ा भी आर्थिक सहयोग मिलता है, तो मैं अपने पति को बेहतर इलाज दिलवा सकती हूं।”

हालांकि यह राह आसान नहीं रही। तकनीकी जानकारी की कमी, समाज की आलोचना और आर्थिक तंगी – इन तमाम चुनौतियों के बीच मीना देवी ने कभी हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने मोबाइल कैमरे से शुरुआत की, अपने घर के छोटे से कमरे को ही स्टूडियो बनाया और निरंतर मेहनत करती रहीं।

अब मीना देवी स्थानीय युवाओं और महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं। उनके इस संघर्ष ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी मुश्किल रास्ता आसान हो सकता है।

(यदि कोई संस्था या व्यक्ति मीना देवी की मदद करना चाहे, तो उनके सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।)

Hot this week

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी बिजनौर जिले में लगातार पार्टी।

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी...

Topics

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

राजवीर सिंह बने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष

नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img