Friday, August 1, 2025
15.5 C
London

जमीन हड़पने का आरोप: महिला ने मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर रजिस्ट्री कराने का लगाया आरोप

दरभंगा, बिहार –
गांव खराज, पोस्ट ऑफिस छाछा की रहने वाली आशा झा ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके साथ उनके ही ससुराल पक्ष द्वारा धोखा किया गया है।

आशा झा के अनुसार, उनके ससुरजी तीन भाइयों में से एक थे और परिवार की जमीन का पहले ही बंटवारा हो चुका था। उनके पति तीन भाइयों में बीच वाले थे और 1981 से गाँव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आशा झा का कहना है कि उन्होंने और उनके पति ने वर्षों तक गांव की देखभाल की, जबकि अन्य लोग बाहर चले गए।

आशा झा ने बताया कि कुछ समय पहले वह गाँव गई थीं, जहां उन्हें तेज बुखार और कमजोरी हुई। इसी दौरान कुमर झा नामक व्यक्ति, जो उनके रिश्तेदार हैं, ने उन्हें दवा देने के बहाने उनकी बिगड़ती मानसिक स्थिति का फायदा उठाया। उनका दावा है कि उन्हें होश और स्मरण शक्ति नहीं थी, और इसी मानसिक अस्थिरता के समय उनसे ज़मीन की रजिस्ट्री करवा ली गई।

उन्होंने बताया कि जब स्थिति बिगड़ी तो उन्हें पति संतोष झा को दरभंगा के एक अस्पताल में ले गया पर भर्ती नहीं कराया गया, लेकिन तब तक कुमर झा और वौदुरन झा ने मिलकर जमीन का रजिस्ट्री कार्य करा लिया।

आशा झा ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और ज़मीन की वापसी की मांग की है।
स्थान: गांव – खराज, पोस्ट – छाछा जीन, जिला – दरभंगा, बिहार – 847237

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img