Monday, August 4, 2025
16.2 C
London

गुलरिया काशीपुर में शरारती तत्वों ने खेतों में लगाई आग, गफ्फार हुसैन की फसल जलकर राख

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गुलरिया काशीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के निवासी गफ्फार हुसैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 27 अप्रैल 2025 की रात करीब 10 बजे शरारती तत्वों ने उनके गन्ने और गेहूं के खेतों में आग लगा दी। इस आगजनी में तीन बीघा का गन्ना और तीन बीघा का गेहूं पूरी तरह जलकर राख हो गया।

गफ्फार हुसैन ने बताया कि आग किसने लगाई, इसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है। गफ्फार हुसैन ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए और सरकार से आर्थिक मदद प्रदान की जाए ताकि वे अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि खेती-बाड़ी से ही उनके परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। अब जब पूरी फसल जलकर राख हो गई है, तो परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। गफ्फार हुसैन ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनकी मदद की जाए ताकि उनके परिवार का जीवन फिर से पटरी पर लौट सके।

क्या है पूरा मामला

गुलरिया काशीपुर में शरारती तत्वों का कहर, खेतों में भीषण आग से गफ्फार हुसैन की पूरी फसल खाक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) — जिले के गुलरिया काशीपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के मेहनतकश किसान गफ्फार हुसैन के वर्षों की मेहनत पर एक ही रात में पानी फिर गया जब अज्ञात शरारती तत्वों ने उनके हरे-भरे खेतों में आग लगा दी। यह दर्दनाक हादसा 27 अप्रैल 2025 की रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ, जब गफ्फार हुसैन अपने घर में परिवार के साथ बैठकर रोजमर्रा के कामकाज में व्यस्त थे।

गफ्फार हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए भर्राए गले से बताया कि उनके खेत में तीन बीघा गन्ना और तीन बीघा गेहूं की फसल लहलहा रही थी। दोनों फसलें कटाई के लिए लगभग तैयार थीं और आने वाली फसल से पूरे साल के खर्च का सहारा था। लेकिन अचानक लगी आग ने चंद घंटों में उनकी सारी मेहनत को भस्म कर दिया। धधकती लपटों को देखकर गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज हवाओं और गहरी रात के चलते फसल को बचाया नहीं जा सका। देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया।

किसने लगाई आग, अब तक रहस्य बना हुआ है
गफ्फार हुसैन का कहना है कि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किसने लगाई। घटना के बाद से उनके परिवार में दहशत का माहौल है। इस हादसे की अभी तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन गफ्फार हुसैन का कहना है कि वे जल्द ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

“खेती से ही चलता था चूल्हा, अब कैसे जिएंगे?”
गफ्फार हुसैन ने नम आंखों से कहा, “खेती-बाड़ी ही हमारे परिवार का एकमात्र सहारा थी। अब जब सारी फसल जलकर राख हो गई है, तो समझ नहीं आ रहा कि अपने बच्चों का पेट कैसे पालेंगे। पहले ही महंगाई से परेशान थे, अब यह आगजनी हमारे सिर से छत भी छीन लेगी।” उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिवार की जिंदगी दोबारा संभाल सकें।

ग्रामीणों में भी रोष, उठाई दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी इस घटना पर आक्रोश जताया है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते दोषियों को सजा नहीं दी गई, तो ऐसे कृत्य भविष्य में भी दोहराए जा सकते हैं, जिससे गांव के मेहनतकश किसानों का जीवन संकट में पड़ जाएगा।

प्रशासन और सरकार से गुहार
गफ्फार हुसैन ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि खेतों में आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय पर आर्थिक मदद नहीं मिली, तो उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img