Thursday, November 27, 2025
13.4 C
London

कोठरी एवं ग्रामीण मंडल के बीएलए 2 की विधायक ने ली बैठक

बीएलए-2 घर घर जा कर एसआईआर अभियान में मतदाताओं का सहयोग करें-गोपालसिंह इंजीनियर
एसआईआर को लेकर विधायक कार्यालय में बना कंट्रोल रूम,मोबाईल पर ले सकते है जानकारी

आष्टा । एसआईआर को ले कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कोठरी एवं ग्रामीण मंडल के बीएलए 2 की भंवरा एवं कोठरी में बैठक ली । बैठक में एसआईआर कार्य के सीहोर जिला प्रभारी धारासिंह पटेल,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिओम पिंटू परमार,कोठरी मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील परमार,रूपेश पटेल,पार्षद राधेश्याम दलपति,कैलाश पटेल आदि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे । बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बैठक में उपस्तिथ सभी बीएलए 2 को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है उसे हम सभी को गम्भीरता से लेना है । ये जो कार्य हो रहा है वो मतदाता सूची को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का माध्यम है। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रतिदिन कुछ समय निकालकर अपने बूथ पर जाना होगा । भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी मतदान केंद्रों के बीएलए 2 नियुक्त किये गये है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता को एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न होने पाए। जो पात्र है उनके नाम जुड़े,जो अपात्र है,यहा नही रहते है उनके नाम ना जुड़े । चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया मतदाता सूची के सटीक और शुद्धिकरण के लिए चलाई जाने वाली प्रक्रिया है । भाजपा के कार्यकर्ता जिस भी कार्य को संकल्प के साथ शुरू करते हैं, उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के बाद ही रूकते है। सभी कार्यकर्ता एसआईआर के कार्यों में सहभागिता कर मतदाताओं की मदद करें। कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि एक भी वास्तविक मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया किसी भी अनियमितता को रोकने और मतदाता सूची को स्वच्छ, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। हमें जनता को यह बताना होगा कि एसआईआर किसी भी मतदाता का नाम काटने के लिए नहीं है। एसआईआर सिर्फ मतदाता सूची के सटीक शुद्धिकरण के लिए चलाया जाने वाला अभियान है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता 4 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ जुट जाएं। विधायक ने बीएलओ 2 से चर्चा कर जानकारी ली कि उनेह कही कोई परेशानी तो नही आ रही है । जो बीएलओ नियुक्त किये वे कार्य मे कोई लापरवाही तो नही कर रहे है । बैठक में उपस्तिथ जिला प्रभारी धारासिंह पटेल ने बताया की उक्त कार्य को सभी गम्भीरता से ले,यू तो सभी बीएलओ 2 अच्छा कार्य कर रहे है,फिर भी अगर कोई कार्य मे रुचि नही ले रहे है तो उनके स्थान पर दूसरे को नियुक्त कर सकते है । संगठन ऊपर तक इस कार्य को लेकर अति गम्भीर है,प्रतिदिन वो जानकारी भी ले रहा है । भंवरा एवं कोठरी मंडल की बैठक में बीएलए 2,मंडल पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

“विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिये एसआईआर को लेकर बनाया कंट्रोल रूम,”

आज सीहोर में एसआईआर को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई कामकाजी बैठक में भाजपा के संभाग प्रभारी श्री तेजबहादुरसिंह चौहान के निर्देशानुसार आष्टा विधायक कार्यालय में एसआईआर को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है । इस कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 77479 56314 पर आष्टा क्षेत्र के सभी आठो मंडलो के बीएलए,कार्यकर्ता,पदाधिकारी एसआईआर को लेकर कोई भी जानकारी लेना हो,कोई समस्या आ रही हो तो वे उक्त नम्बर पर कॉल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है ।

चित्र

विधायक कार्यालय
आष्टा

 

Hot this week

दिल्ली के कपासेड़ा इलाके से महिला के रहस्यमय लापता होने से मचा हड़कंप, पति ने थाने में दी जानकारी

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कपासेड़ा थाना क्षेत्र...

बीजापुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला-बोल 2 दिसंबर को एक दिवसीय बंद और प्रतीकात्मक धरना

बीजापुर। जिला अस्पताल बीजापुर में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img