Friday, August 1, 2025
21.9 C
London

बीएसईएच कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, जीएसएसएस मांधना में परीक्षा परिणामों में पहले की तरह लड़कियों का दबदबा

पंचकूला / मोरनीः मांधना स्कूल के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में मारी बाजी। दिनांक 30-4-2024 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10+2 परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना (भोज मटोर) में 12वीं के छात्रों का परिणाम 100%। रहा। कामर्स संकाय में सिमरन पुत्री वीरेन्द्र शर्मा ने 92% लेकर प्रथम स्थान तथा निलाक्षी पुत्री धर्मपाल ने 87.8% लेकर द्वितिय स्थान तथा और शिवानी पुत्री अरुण कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। सागर ने कला संकाय में 86.4% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितीश और प्रीति ने दूसरा और तीसरा स्थान पर आए। प्रिंसिपल अंजली सिंह ने सभी छात्रों अभिभावको तथा स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएँ दी तथा परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ को श्रेय
दिया।

मांधना स्कूल की मेधावी छात्राओं के संग प्रिंसिपल अंजली सिंह

वहीं सरपंच पंच पाल शर्मा ने प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस पर निजि कोष से एक लाख नगद पुरस्कार देने की घोषणा की ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिलें। मंगलवार को घोषित हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में पहले की तरह लड़कियों बाजी मारी कामर्स संकाय में मांधना की सिमरन ने 92 प्रतिशत अंक लेकर खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और निलाक्षी ने 87 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही सिमरन
कामयाब होने के लिए शुरू से मेहनत करती आ रही है। वहीं कला संकाय में मांधना स्कूल के टॉपर सागर पुत्र दिनेश कुमार ने 86 प्रतिशत अंक लेकर खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर नितेश 81% और तृतीया पर प्रीति 80% अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालयों की बात करें तो मोरनी खंड के सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। मांधना स्कूल के आर्ट के 14 में से
सभी छात्र और कॉमर्स के सभी 4 छात्रों ने परीक्षा पास की। कॉमर्स संकाय में सिमरन और निलाक्षी प्रथम व द्वितीय स्थान लेने सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे है। विद्यालय का नाम रोशन किया है। खंड शिक्षा अधिकारी अनूप नांदल ने सभी छात्रों को उत्तम प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों को छात्रों की मेहनत करवाने के लिए प्रशंसा की।
प्रिंसिपल अंजली सिंह ने ई खबर मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की और 18 में से 7 बच्चे मेरिट में आए है, जिन्होंने 80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय व मोरनी खंड का नाम रोशन किया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img