Sunday, October 26, 2025
4.6 C
London

पति, पिता और भाई को कमरे में बंद कर दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार — बरेली से पानीपत तक फैली सनसनी

हरियाणा के पानीपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने ही पति, पिता और भाई को कमरे में बंद कर घर से फरार हो गई। आरोपी महिला शशि देवी (उम्र 22 वर्ष), जिसने सात साल पहले शिवम नामक युवक से विवाह किया था, ने अपने बच्चों को रोता-बिलखता छोड़कर एक कथित प्रेमी राणा को की प्रयागराज यूपी का बताया जा रहा है के साथ भागने का सनसनीखेज कदम उठाया।

मामला 15 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे का है। शिवम (24 वर्ष), जो पानीपत की एक फैक्ट्री में कार्यरत है, अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के कुछ सदस्यों के साथ किराए के मकान बात कर रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ती इससे पहले ही पत्नी शशि देवी ने अचानक कमरा बाहर से बंद कर दिया, जिसमें पति शिवम, पिता जेवेंद्र सिंह और भाई निर्देश सिंह (21 वर्ष) ताला लगाकर भाग गई ।

कमरे में बंद तीनों को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला गया। इस बीच, शशि देवी अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह प्रेमी प्रयागराज का रहने वाला है, जिसका नाम राणा बताया गया है। शिवम का कहना है कि उसे कभी भनक भी नहीं लगी कि उसकी पत्नी की किसी और से दोस्ती चल रही है और ऐसा कदम उठा सकती है।

इस घटना के बाद एक महीने बीत जाने पर 17 मई को ससुर जैवेंद्र सिंह और साला निर्देश ने कथित रूप से शिवम के साथ मारपीट भी की। हालांकि, इस घटना की कोई पुलिस शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की गई है।

दोनों बच्चे — एक वर्षीय सूर्या और तीन वर्षीय रिया — को उनके गांव राजपुर खुर्द, जिला बरेली, तहसील आंवला में दादी के पास भेज दिया गया है। निर्दयी मां की यह हरकत देख पूरा परिवार स्तब्ध है और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है।

मीडिया को यह जानकारी शिवम के मौसीले भाई राजू सिंह ने दर्ज कराई है। यह भी बताया हैं कि भाभी एक लाख अस्सी हजार उसके बैंक अकाउंटेंट था, मंगलसूत्र आधा तोला और पायल 100 ग्राम की लेकर भागी है। वहीं, ससुर जेवेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि “जो बेटी हमारे सामने भागी है पर उसे अब कैसे भी कर शिवम वापिस लौटाए।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस घटना ने पूरे मोहल्ले और सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। दो मासूम बच्चों को छोड़ मां का इस तरह फरार होना अब एक गंभीर सामाजिक चर्चा का विषय बन गया है।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

Topics

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

रूपेश कुमार की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

सोशल मीडिया के माध्यम से रूपेश छूना चाहते हैं...

वाराणसी से लापता किशोर! परिवार बेहाल, तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रामरायपुर अकेलवा गांव से...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img