Sunday, August 10, 2025
12.3 C
London

पति के ब्रेन फंगल इंफेक्शन से जूझ रही मुन्नी कुमारी की गुहार – इलाज के लिए आर्थिक मदद की दरकार, बच्चे सोशल मीडिया पर माँग रहे मदद

जयपुर, जून 2025
जयपुर जिले की रहने वाली मुन्नी कुमारी, उम्र 37 वर्ष, इन दिनों बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजर रही हैं। उनके पति हजारीलाल, उम्र 50 वर्ष, 8 अप्रैल 2025 से एक गंभीर ब्रेन फंगल इंफेक्शन की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह बीमारी इतनी गंभीर है कि अब उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है और लगातार इलाज की आवश्यकता पड़ रही है। वर्तमान में हजारीलाल जयपुर के एक बड़े अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ डॉक्टरों ने बताया है कि उनके ब्रेन की नस दब चुकी है, जिससे इलाज में गंभीर जटिलताएं आ रही हैं।

इस संकट की घड़ी में मुन्नी कुमारी अकेले संघर्ष कर रही हैं। उनका कहना है कि घर में कमाने वाला कोई नहीं है, और बच्चे अभी छोटे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। इलाज में लगातार पैसे लग रहे हैं, जिसकी व्यवस्था कर पाना अब उनके लिए असंभव हो गया है।

मुन्नी कुमारी ने भावुक होकर बताया कि उनका एकलौता बेटा आशीष, उम्र 18 वर्ष अपने पिता की जान बचाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार डोनेशन और मदद की अपील कर रहा है। आशीष अपने दोस्तों और सोशल प्लेटफार्म्स के जरिए लोगों से संपर्क कर रहा है ताकि किसी तरह इलाज के लिए पैसे जुटाए जा सकें।

मुन्नी कुमारी की अपील
“मैं हाथ जोड़कर लोगों से गुजारिश करती हूँ कि मेरे पति की जान बचाने में हमारी मदद करें। हम इस समय बहुत बुरी स्थिति में हैं, बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक गया है। अगर हमें थोड़ी भी आर्थिक मदद मिल जाए तो हम अपने पति का इलाज ठीक से करवा पाएंगे।”

इलाज का खर्च, दवाइयाँ और अस्पताल की फीस लगातार बढ़ रही हैं। अब परिवार को उम्मीद है कि सरकार, समाजसेवी संस्थाएं या दयालु नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आएँगे।

समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से अपील:
ऐसे कठिन समय में इस परिवार को सहायता की सख्त ज़रूरत है। प्रशासन और संबंधित सहायता संगठन अगर मदद के लिए आगे आएं तो हजारीलाल की जान बचाई जा सकती है और इस परिवार को राहत मिल सकती है।

अगर आप मदद करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें:
📞 मुन्नी कुमारी – [9950346425]
🏥 इलाज का स्थान – जयपुर हॉस्पिटल

दया और सहायता के इस प्रयास में आपका एक छोटा सा योगदान भी किसी की जान बचा सकता है।

Hot this week

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img