नालंदा जिले में थाना राजगीर क्षेत्र के एक परिवार ने नरसिंह सिंह (45 वर्ष) और उनके पुत्र निरंजन कुमार (23 वर्ष) पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपितों द्वारा उनकी बेटी के साथ अनुचित व्यवहार किया गया, जिससे वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान हो गई।
परिजनों का आरोप है कि 19 मार्च 2023 को उनकी बड़ी बेटी मुस्कान राज (17 वर्ष) को बहला-फुसलाकर किराये के मकान में बुलाया गया था। इसके बाद से उसे लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण 21 जून को उसने आत्महत्या कर ली। परिवार का कहना है कि इस घटना के बाद से वे लगातार भय के माहौल में जी रहे हैं।
पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि 24 सितंबर 2024 को उनके पति विक्रम कुमार व अन्य पर झूठा एफआईआर दर्ज कर दिया गया, जिससे उन्हें गांव छोड़कर जाना पड़ा। उनका कहना है कि नरसिंह सिंह दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पुलिस से सांठगांठ कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए आरोप लगाया की नरसिंह सिंह पिता रामनरेश सिंह वह आर्मी से भागा हुआ इंसान है और उसके ऊपर भारत सरकार का केस चला हुआ है अब नरसिंह सिंह अपने आप को मृत घोषित कर दिए हैं जो कि सरासर झूठ है। वह गांव में भेष बदलकर ईट का भट्ठा चल रहा है।
परिवार ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।
मुस्कान राज केस: पीड़िता के परिवार ने CBI जांच की मांग की बार-बार परेशान करने का आरोप, पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार
नालंदा जिले के कमलविगहा गांव की प्रीति कुमारी ने पुलिस अधीक्षक (SP) और DSP को रजिस्ट्री के माध्यम से शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है।
प्रीति कुमारी के अनुसार, उनके गांव के अनिल सिंह, कुनाल सिंह, वीर अभिभन्नु सिंह, वाल्मीकि सिंह और लालजी ने केस संख्या 436 /2024 में गवाह के रूप में सच्चाई पुलिस को बताई थी। इसके बावजूद, थाना प्रभारी और DSP ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने आरोप लगाया कि नरसिंह सिंह, पुलिस की मिलीभगत से उनके परिवार और गवाहों को झूठे मुकदमों में फंसा रहा है। इससे पहले भी CASE NO 370/2024 और 429/2024 के तहत उनके पति और परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठे मामले दर्ज किए गए थे।
प्रीति कुमारी ने दावा किया कि नरसिंह सिंह यह साजिश अपने बेटे नीरंजन कुमार को मुस्कान राज (17) के रेप और आत्महत्या मामले से बचाने के लिए रच रहा है।
परिवार पर बढ़ते दबाव और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से प्रीति कुमारी और उनका परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है। उन्होंने गृह मंत्रालय से इस मामले की CBI जांच कराने और अपने परिवार व गवाहों की सुरक्षा की मांग की है।