Sunday, October 26, 2025
5.6 C
London

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना मैनागुड़ी, जिला जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के निवासी श्री गोविन्दो वर्मन (उम्र 58 वर्ष) पिछले 25 सितंबर 2025 की रात से लापता हैं। वे उस दिन दिल्ली से सिलीगुड़ी (जंक्शन) के लिए चल रही जनरल कोच वाली ट्रेन नं. 15484 (उपर स्थानांतरण: “सिक्किम महानंद एक्सप्रेस”) में चढ़े थे — लेकिन रात करीब 9 बजे से 10:05 बजे के बीच अचानक उनका पता नहीं चला।

विवरण के अनुसार, गोविन्दो वर्मन अपने दामाद प्रदीप अधिकारी सहित तीन अन्य साथी-व्यक्तियों — प्रदीप राय, कमल राय तथा रत्तन वर्मन — के साथ दिल्ली से उस ट्रेन में सवार हुए थे। रात भर ट्रेन में सफर करते-करते, जब सभी सोए हुए थे, तभी लगभग 21:00 से 22:05 के बीच प्रदीप राय ने देखा कि वर्मन ट्रेन में नहीं हैं। उन्होंने तुरंत कमल राय और रत्तन वर्मन को जगाया और मिलकर पूरे ट्रेन को खोजा, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चला।
गोविन्दो वर्मन के मोबाइल या Aadhaar-कार्ड जैसे पहचान पत्र साथ नहीं थे, और उनका बैग वहीं ट्रेन में छूट गया था।

इसके बाद तीनों — प्रदीप राय, कमल राय व रत्तन वर्मन — सिलीगुड़ी जंक्शन पहुँच गए और ट्रेन से उतर कर अपने-अपने घर लौट आए। परंतु गोविन्दो वर्मन का कहीं नाम-निशान नहीं मिला। उन्होंने इस घटना की सूचना तत्काल Government Railway Police (G.R.P.), दिनदयाल उपाध्याय स्टेशन सहित संबंधित थानों में लिखित रूप में दी थी।

प्रदीप अधिकारी ने बताया कि वे सुबह करीब 7 बजे तक ट्रेन में सुरक्षित बैठे रहे थे, लेकिन रात नौ बजे के बाद तत्काल उनका साथी गायब था। स्टेशन पर CCTV फुटेज देखने की कोशिश की गई, लेकिन उपलब्ध नहीं हो सकी या सहयता नहीं मिली। मयनागुड़ी थाना में 26 सितंबर को “मिसिंग व्यक्ति” का मामला दर्ज़ कराया गया था।

श्री वर्मन का विवरण इस प्रकार है:

नाम: गोविन्दो वर्मन

उम्र: 58 वर्ष

ऊँचाई: लगभग 5 फुट 4 इंच

चेहरे पर हल्की मुस्कान-मिश्रित भाव, बाल: काले

पता: ग्राम चापगढ़, थाना मैनागुड़ी, जिला जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल

लापता हुआ समय-स्थान: दिनांक 25 .09.2025 रात लगभग 21:00 बजे से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पूर्व नाम मुगलसराय जंक्शन) के आसपास ट्रेन में से।

उनके परिवार ने व्यापक जनमानस से अपील की है कि यदि किसी को उनकी जानकारी हो, तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

हरिश राय: 8826263019

प्रदीप अधिकारी: 8159997013 / 9382601504

विशेष अनुरोध:
किसी भी व्यक्ति द्वारा गोविन्दो वर्मन की सूचना देने पर उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।

Hot this week

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img