मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे गरीब खाने (आवास) चाय पार्टी में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के मीडियाकर्मी साथी नगर अध्यक्ष छोटे भाई नौशाद सैफी, वरिष्ठ साथी शादाब जफर शादाब साहब, वरिष्ठ पत्रकार जनाब डॉक्टर आफताब नोमानी साहब, छोटे भाई सुहैल राजू, मेरे घर के सदस्य नगर महामंत्री मयंक कश्यप चीनू, मेरे प्यारे भतीजे शाही अराफात सैफी, भाई शमीम सिद्दीकी साहब ने आकर जो मुझे अपनी मौहब्बतो से नवाजा और जन्मदिन की मुबारकबाद दी उसका में लफ्जों में शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, क्योंकि यह सब अपने साथी है। हमारे सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद के संस्थापक बड़े भाई टी.एस मालिक साहब, मेरे बहुत अजीज महामंत्री अंकित शर्मा, हमारे मीडिया प्रभारी छोटे भाई मौहम्मद खिजर मिया, प्यारे भतीजे शाही अराफात, भाई राजवीर सिंह ने भी टी पार्टी में शामिल होकर सभी साथियों का स्वागत किया। उसके लिए में इनको दिल से सेल्यूट करता हूं। मेरे पिता तुल्य गुरु, मार्ग दर्शक हमारे संरक्षक आदरणीय श्री जितेंद्र जैन साहब ने जो अपना मुझे आशीर्वाद दिया उसको मैं अपने दिल में संजोए हुए हूँ।
एक बार फिर आप सभी सम्मानित साथियों, छोटे व बड़े भाइयों का दिल से धन्यवाद।। कि आपने मुझे विभिन्न तरीकों से जन्मदिन की बधाई दी।
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट