Monday, October 27, 2025
11 C
London

फतेहगढ़ से रहस्यमय ढंग से लापता हुई विवाहिता, परिजनों की उड़ी नींद

जनपद फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर के राजन नगला मोहल्ले से एक विवाहिता महिला के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। गुमशुदगी की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। विवाहिता ऊषा (22) पत्नी संतोष कुमार बीते मंगलवार 9 जुलाई की शाम 8:50 बजे बाजार सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी।

परिजनों ने पहले काफी देर तक इंतजार किया और फिर खोजबीन शुरू की। परिजनों के मुताबिक ऊषा को मोहल्ले, बाजार, रिश्तेदारी, परिचितों सहित तमाम संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। महिला की सास राजकुमारी पत्नी सर्वेश कुमार जाटव ने कोतवाली फतेहगढ़ में इस संबंध में तहरीर देकर बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

राजकुमारी ने बताया कि ऊषा की लंबाई लगभग 5 फुट है, रंग सांवला है। वह घटना के समय लाल रंग का सलवार सूट और लाल रंग की फैंसी चप्पल पहने थी। उसके उल्टे गाल पर एक तिल का निशान भी है, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकता है।

इस रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद परिवार पूरी तरह सदमे में है। घरवालों की आंखों से नींद उड़ चुकी है और हर आहट पर दरवाजा ताकते हैं। महिला के पति संतोष कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और न ही किसी तरह की पारिवारिक कलह चल रही थी।

परिवार का दावा है कि यह कोई सामान्य गुमशुदगी नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। महिला के मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।

गौरतलब है कि फर्रुखाबाद में हाल के महीनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है, जब एक महिला बाजार से लापता हुई है। इस घटना ने न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले को चिंता में डाल दिया है।

पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों को उम्मीद है कि उनकी बहू ऊषा जल्द ही सकुशल मिल जाएगी।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img