संगठन के पदाधिकारियों ने ग्राम पीटामली की शासकीय गो चरनोई भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की; गोशाला और वृक्षारोपण की मांग करते हुए शीघ्र कार्रवाई की अपील
राष्ट्रीय हिन्दू महासभा भारत की और से संगठन की और से कलेक्टर खरगोन कलेक्टर मैडम को माँ आहिल्या के किला महेश्वर का चित्र भेट किया संगठन जिला अध्यक्ष देवचरण साद, राष्ट्रीय युवा सचिव तुकाराम साद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. मोहन सिंह राणा
साथ ही ग्राम पीटामली की चरणोंई भूमि के अतिक्रमण संबंधी ज्ञापन भी दिया कलेक्टर मैडम के समक्ष उक्त शासकीय गो चरनोई भूमि पर ग्राम पीटामली प.ह.न.65 खसरा न.205/1 रकबा 1.440 है.एवं पटवारी द्वारा पंचनामा भी पेश किया है वो नायब तहसीलदार का सूचना पत्र भी संलग्न किया गया अतिक्रमण कर कृषि कार्य कर रहे है रहे है जब की वही से श्मशान में जाने का रास्ता भी उसी जमीन में से है तो गांव वालों को जाने में भी बहुत काफी परेशानी हो रही इसके चलते नर्मदा परिक्रमावासियों का मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा है जिससे मवेशियों को चरने में भी परेशानी हो रही हैं तथा उस जमीन पर गोशाला एवं वृक्षा रोपण भी कर सकते है ग्रामीणों का यहां कहना है कि शासकीय गो चारागाह की भूमि को जल्द से जल्द हटाने की कृपा करे एवं कलेक्टर मैडम ने जल्द ही कार्यवाही कर भूमि को मुक्त कराने का आश्वासन दिया
ई खबर मीडिया से तुकाराम साद गुर्जर की रिपोर्ट