नवादा जिले की 14 वर्षीय किशोरी नैना कुमारी अपनी मेहनत और लगन से सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। साल 2024 से नैना फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रही है। हालांकि अभी तक उनके वीडियो पर औसतन 80 के आसपास व्यूज आते हैं और उनके 100 से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं, लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं है। वह लगातार प्रयासरत हैं कि अधिक से अधिक लोग उनके वीडियो देखें, फॉलो करें, लाइक करें, शेयर करें और सब्सक्राइब करें ताकि वे सोशल मीडिया पर वायरल होकर एक नई पहचान बना सकें।
नैना की मां पिंकी देवी और पिता देवाराम बेटी के इस सफर में उसका पूरा साथ दे रहे हैं। खास बात यह है कि पिंकी देवी खुद भी नैना की वीडियो बनाने में मदद करती हैं और बेटी के उत्साह को बढ़ाती हैं। पिंकी सोशल मीडिया को एक नए मंच के रूप में देख रही हैं जहां उनकी बेटी अपनी काबिलियत और हुनर दिखा सकती है। यह परिवार सीमित संसाधनों के बावजूद नैना के सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
नैना कुमारी के वीडियो में आमतौर पर सामाजिक संदेश, मनोरंजन, डांस और छोटे स्किट्स शामिल होते हैं, जिन्हें गांव और कस्बे के माहौल में शूट किया जाता है। इस कारण इनकी सामग्री आम लोगों से जुड़ती है। स्थानीय लोग भी उनके प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।
नवादा की यह होनहार बिटिया अब सोशल मीडिया पर एक मुकाम हासिल करने की ओर बढ़ रही है। अगर लोगों का साथ मिला, तो वह दिन दूर नहीं जब नैना कुमारी भी अपने गांव और जिले का नाम रोशन करेगी।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट