नवादा (बिहार)।
बिहार के नवादा जिले के कोहिला गांव का 25 वर्षीय राजेश राजा अपनी मेहनत और लगन के बल पर सोशल मीडिया की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजेश का सपना केवल लोकप्रिय होना ही नहीं, बल्कि अपने हुनर से परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना भी है।
साधारण परिवार, बड़े सपने
राजेश का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन उनके पिता चन्देरका रविदास और माता कौशल्या देवी ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। राजेश ने सोशल मीडिया सफर की शुरुआत यूट्यूब पर @RajeshKumar-k8o5n अकाउंट से की। उनकी क्रिएटिविटी और टैलेंट ने लोगों का ध्यान खींचा और उनकी रील्स तेजी से वायरल होने लगीं। देखते ही देखते वह एक उभरते हुए सोशल मीडिया स्टार के रूप में पहचान बनाने लगे।
‘चढ़ी के बलोरवा लोरवा धरो ही गे’ गीत से मिली लोकप्रियता
राजेश ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना नया वीडियो “चढ़ी के बलोरवा लोरवा धरो ही गे” जारी किया। यह गाना युवाओं के बीच खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे यूट्यूब रील्स व व्हाट्सऐप स्टेटस पर जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
बुलंदियों की ओर बढ़ते कदम
राजेश ने अब अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है। फिलहाल उनके पास 1.15K सब्सक्राइबर्स और 72 वीडियो हैं। राजेश अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि उनके सब्सक्राइबर्स ही उनका असली परिवार हैं।
परिवार के लिए संघर्ष
राजेश का सपना केवल सोशल मीडिया स्टार बनना ही नहीं है, बल्कि अपनी कला और गानों के जरिए परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना भी है। उनका संघर्ष और समर्पण आज गांव और जिले के लिए प्रेरणा का विषय बन चुका है।
आप सबका सहयोग ही राजेश की ताकत
राजेश ने अपील की है कि लोग उनके चैनल को सब्सक्राइब करें, फॉलो करें और उनके वीडियो शेयर कर उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा –
“नमस्कार दोस्तों, आप सभी को मेरा सादर प्रणाम। मैं एक न्यू क्रिएटर सिंगर हूं। अगर आप सभी को मेरा गाना अच्छा लगे तो कृपया सपोर्ट करें। अगर मुझसे कोई गलती हो तो छोटे भाई समझकर माफ कर दीजिएगा। All Happy Friends, Thanks.”
🎶 राजेश की वीडियो के बोल : चढ़ी के बलोरवा लोरवा धरो ही गे
Radhika Entertainment 2.0
@RajeshKumar-k8o5n
• 1.15K subscribers
• 72 videos
यूट्यूब लिंक : rajeshrangeelaofficial8085