Sunday, April 20, 2025
6.1 C
London

नीतू देवी बच्चों को लेकर फरार, पति ने लगाई मदद की गुहार – लव मैरिज के बाद मायके गई थी, अब संदिग्ध हालात में लापता

बगहा (पश्चिम चंपारण), 10 अप्रैल 2025:
बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सहसराव गांव की रहने वाली नीतू देवी, जो कि संतोष बैठा की पत्नी हैं, 9 अप्रैल को अपने मायके से अचानक बच्चों को लेकर लापता हो गई हैं। बताया जा रहा है कि नीतू देवी ने कुछ समय पहले संतोष बैठा से प्रेम विवाह किया था। पति संतोष बैठा वर्तमान में रोज़ी-रोटी के लिए लेह लद्दाख में राजमिस्त्री का काम कर रहा है। पत्नी और बच्चे को वह अपने मायके में, ससुरालवालों के भरोसे छोड़कर काम पर गया था।

दवाई के नाम पर पैसे मांगे और हो गई लापता

संतोष बैठा के अनुसार, 9 अप्रैल को नीतू देवी ने उनसे फोन पर 3500 रुपये दवाई के नाम पर मांगे। इसके कुछ ही देर बाद वह अपने बच्चों को लेकर घर से अचानक गायब हो गई। जब संतोष ने अपने सास-ससुर और साले से बात की, तो उन्होंने बताया कि “नीतू किडनैप हो गई है”। हालांकि, पति संतोष को इस दावे पर संदेह है और आशंका जताई जा रही है कि नीतू देवी किसी प्रेम संबंध के चलते किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई हैं।

पति की अपील – “बच्चा मुझे लौटा दीजिए”

लेह लद्दाख में रहकर मजदूरी करने वाले संतोष बैठा अब बेहद परेशान हैं। वे कहते हैं, “पत्नी चाहे जहां रहे, किसी के साथ रहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरा बच्चा मुझे लौटा दीजिए।” उन्होंने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले में जांच की जाए और उनके बच्चे को उन्हें वापस दिलाया जाए।

ससुराल पक्ष पर झूठ बोलने का आरोप

संतोष बैठा ने अपने ससुरालवालों पर भी आरोप लगाए हैं कि वे मामले को छुपा रहे हैं और बार-बार अलग-अलग बयान दे रहे हैं। एक ओर वे बेटी के किडनैप होने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी गतिविधियों से संदेह और बढ़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग

संतोष बैठा ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच की जाए। यदि नीतू देवी अपने किसी प्रेमी के साथ भागी हैं तो उसकी सच्चाई सामने लाई जाए और कम से कम बच्चों को सुरक्षित पिता को सौंपा जाए।

Hot this week

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग से डेढ़ से दो लाख का नुकसान

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग...

Topics

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

युवा नेताओं को विधानसभा चुनाव में अवसर प्रदान करने हेतु निवेदन

सेवा में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार, नई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img