दिल्ली / गिरिडीह (झारखंड), 16 जून 2025 —
दिल्ली के मौजीराबाद तेमालपुर इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय काजल मंडल 16 जून 2025 को शाम करीब 7:00 बजे अचानक अपने घर से लापता हो गई। उनके पति मुकेश (उम्र 30 वर्ष), जो मूलतः झारखंड के गिरिडीह थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने इस मामले में गंभीर चिंता जताई है। काजल मंडल की शादी को मात्र एक वर्ष ही हुआ है और इस अचानक हुई घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
पति मुकेश, जो दिल्ली में होटल चलाते हैं और भोजन सेवा से जुड़े हुए हैं, ने बताया कि काजल घर से जाते समय करीब ₹7000 नगद, कुछ सोने-चांदी के जेवर, और उसका निजी मोबाइल फोन साथ ले गई है। मोबाइल फोन में पेटीएम खाता भी सक्रिय था जिसमें करीब ₹40,000 की रकम जमा थी।
मुकेश ने बताया कि काजल का मानसिक स्वास्थ्य पूरी तरह सामान्य है और वह किसी भी प्रकार की बीमारी या तनाव से ग्रसित नहीं थी। हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि काजल पहले भी दो-तीन बार अन्य लड़कों से बातचीत करते हुए पकड़ी जा चुकी है।
“मैंने कई बार समझाया कि अब हम शादीशुदा हैं, ऐसी बातें गलत हैं। वह माफी मांगती थी, कहती थी कि अब ऐसा नहीं होगा, लेकिन फिर दोबारा वही हरकतें दोहराती थी,” – मुकेश, पति।
घटना के दिन वह बिना किसी को बताए घर से चली गई। कॉल करने पर फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है और सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर भी कोई सक्रियता नहीं दिख रही है। इस घटना को लेकर मुकेश ने स्थानीय थाने और झारखंड के गिरिडीह थाने में भी सूचना दी है।
सवाल उठते हैं कि:
क्या काजल जानबूझकर घर छोड़कर गई है?
क्या इस मामले में किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका है?
क्या पैसों और जेवरातों के साथ भागना पहले से नियोजित था?
परिवारजन और आसपास के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। मुकेश का कहना है कि वह अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि काजल सही सलामत वापस लौट आए, लेकिन उन्होंने पुलिस से यह भी मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और यह पता लगाया जाए कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं है।
अगर किसी को काजल मंडल के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें: 📞 📞 8871022710 (ई-खबर मीडिया संपादक) या नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें।