Sunday, August 3, 2025
21.5 C
London

बहरोड, राजस्थान: नवविवाहिता तीतरी बाई का मायके से गायब, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बहरोड कोटपूतली, राजस्थान – एक 22 वर्षीय नवविवाहिता, तीतरी बाई, अपनी शादी के मात्र दो महीने बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। तीतरी बाई की शादी विजेंद्र नामक युवक से दो महीने पूर्व हुई थी, जो कि कोटपूतली के निवासी हैं।

तीतरी बाई के पिता, भोलुद्दीन जादूगर, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी हंसी-खुशी सम्पन्न हुई थी। शादी के बाद, तीतरी बाई अपनी पहली पगफेरा रस्म में अपने मायके, अशोक विहार कॉलोनी, बहरोड कोटपूतली, अलवर आई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, तीतरी बाई 4 जुलाई को अपने मायके से अचानक गायब हो गई थी। 5 जुलाई को गायब होने की सूचना दर्ज की गई थी। इसी दौरान, पास के रहने वाले ढोल वाले दीपू, जो कि छीतर का लड़का है, के भी गायब होने की खबर आई।

जब आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली गई, तो पता चला कि ढोल वाला दीपू भी उसी दिन से गायब है। इन परिस्थितियों को देखते हुए, संदेह जताया जा रहा है कि तीतरी बाई अपने पति विजेंद्र को छोड़कर ढोल वाले दीपू के साथ भाग गई है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बोलुद्दीन जादूगर ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और फोटो में दी गई तीतरी बाई की पहचान की पुष्टि की है।

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस मामले की हर संभव पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।

इस मामले में अधिक जानकारी मिलने पर आगे की खबर दी जाएगी।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img