नोएडा, उत्तर प्रदेश | 9 जुलाई 2025
नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जय जय कॉलोनी में एक बेहद गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई। घटना के विरोध में जब पीड़िता की बहन और परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। शिकायत के बावजूद अब तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे पीड़ित परिवार भय और आक्रोश में है।
पूरा मामला क्या है?
शिकायतकर्ता विमलेश, जो कि मूल रूप से जिला बुलंदशहर की निवासी हैं, बीते कुछ वर्षों से नोएडा सेक्टर-39, जय जय कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही हैं। उनके साथ उनका बेटा अरुण और दो बेटियां रहती हैं। बड़ी बेटी काजल (उम्र 20 वर्ष) की शादी हो चुकी है, वह पति राजू के साथ मोहर्रम के मौके पर अपनी बीमार मां से मिलने आई हुई थी।
घटना वाले दिन, 13 वर्षीय छोटी बेटी राखी घर में सफाई कर रही थी और नीचे रखे टेबल को हटाकर झाड़ू लगा रही थी। उसी समय मकान मालिक राहुल के संपर्क में रहने वाले दो युवक — प्रशांत और उसका भाई कालू — वहां मौजूद थे। पीड़िता के अनुसार, दोनों भाइयों ने राखी को अकेला देखकर उसे खींचा और उसके साथ छेड़छाड़ की।
बहन काजल ने देखा पूरा दृश्य, फिर हुआ हमला
राखी की चीख सुनकर बड़ी बहन काजल दौड़कर मौके पर पहुंची और उसने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों छेड़छाड़ करते हुए देखा। काजल ने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग और उसके पति राजू व भाई अरुण मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने इन पर भी हमला कर दिया, जिससे राजू की आईब्रो पर गहरी चोट आई और शरीर पर खून के निशान भी पाए गए।
पुलिस में शिकायत, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं
पीड़ित पक्ष ने तत्काल थाना सेक्टर-39 में लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई कानूनी कार्रवाई। इस दौरान प्रशांत और कालू के परिवार की कुछ महिलाओं ने अपने ही कपड़े फाड़ कर झूठे आरोप लगाने की कोशिश की, ताकि असली मामले को दबाया जा सके और उल्टा पीड़ितों को फंसा दिया जाए।
पीड़ित परिवार की हालत नाजुक, इंसाफ की मांग
विमलेश बीमार हैं और मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। उनका कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ हुई ये शर्मनाक घटना उनके पूरे परिवार को तोड़ चुकी है। और उनके परिवार को धमकी भी दी गई है जान से मारने की जब उनकी बेटी काजल और रिश्तेदारों ने विरोध किया, तो उल्टा उन्हें मारा गया और फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही।