अब जितने रुपए का रिचार्ज, उतनी ही जलेगी आपके घर की बिजली….
बिजली कंपनी की तैयारी शुरूः अगले महीने से उज्जैन, इंदौर के सरकारी दफ्तरों में प्रीपेड बिजली
क्या बदलेगा?
अब जितनी रकम का रिचार्ज, उतनी ही जलेगी बिजलीपहले चरण में – 10,000 सरकारी ऑफिसफिर आएगा आम उपभोक्ताओं का नंबर
जैसे मोबाइल और WiFi – पहले रिचार्ज, फिर इस्तेमाल
आम लोगों के लिए क्या?
आम उपभोक्ताओं को नहीं भरना पड़ेगा दो माह का बिल
सिर्फ रिचार्ज करना होगा ₹100 से अनलिमिटेड
बैलेंस हर दिन की खपत के हिसाब से घटेगा
बैलेंस चेक की सुविधा भी मिलेगी
ई खबर मीडिया से समीर शाह की रिपोर्ट