Thursday, November 27, 2025
12 C
London

उड़ीसा: एफसीआई खाद्य निगम में मजदूरों की समस्याओं को लेकर अज्ञात मजदूर प्रतिनिधि ने उठाई आवाज

उड़ीसा – खाद्य निगम एफसीआई में कार्यरत मजदूर कई वर्षों से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हैं। एक अज्ञात मजदूर प्रतिनिधि, जो लगभग 15 वर्षों से एफसीआई में कार्यरत हैं, ने मजदूरों की ओर से आवाज उठाते हुए बताया कि कई मजदूरों को उचित मात्रा में काम नहीं दिया जाता, उनका वेतन समय पर नहीं मिलता और उन्हें अपनी इच्छा से काम छोड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाती।

इस प्रतिनिधि ने आगे बताया कि जब भी कोई मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने की कोशिश करता है, तो उसे धमकियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लगभग छह वर्ष पहले जब उन्होंने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई थी, तब उनके खिलाफ जानलेवा हमले की कोशिश की गई थी।

उन्होंने कहा,
“मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए बोलना जरूरी है। मैं और मेरे साथ कई मजदूर यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी समस्याओं पर उचित ध्यान दिया जाए।”

सैकड़ों मजदूरों की ओर से उठाई जा रही यह आवाज अब सरकार और संबंधित अधिकारियों तक पहुँचने की जरूरत है, ताकि मजदूरों को उनके अधिकार मिल सकें और उन्हें सुरक्षित वातावरण में काम करने का अवसर प्राप्त हो सके।

Hot this week

दिल्ली के कपासेड़ा इलाके से महिला के रहस्यमय लापता होने से मचा हड़कंप, पति ने थाने में दी जानकारी

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कपासेड़ा थाना क्षेत्र...

बीजापुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला-बोल 2 दिसंबर को एक दिवसीय बंद और प्रतीकात्मक धरना

बीजापुर। जिला अस्पताल बीजापुर में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img